scorecardresearch
 

जापान की कंपनी Toshiba लेकर आ रही Smart TV, 18 को होंगे लॉन्च

भारतीय मार्केट में अब Toshiba स्मार्ट टीवी के साथ वापसी कर रही है. कंपनी QLED TV और 4K टीवी के साथ एचडी प्लस पैनल लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Toshiba Smart TV
Toshiba Smart TV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Toshiba भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है
  • 18 सितंबर को कंपनी दो या तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है
  • शाओमी, वन प्लस और रियलमी को इससे मिल सकती है कड़ी टक्कर

जापान की कंपनी Toshiba भारत में अपना Smart TV लॉन्च करने की तैयारी में है. 18 सितंबर से Toshiba Smart TV सीरीज़ की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी.

भारत में इन दिनों स्मार्ट टीवी का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है. सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी कंपनियों को शाओमी, टीसीएल, रियलमी और वन प्लस से भी इस सेग्मेंट में कड़ी टक्कर मिल रही है.

Toshiba के नए स्मार्ट टीवी ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और टाटा क्लिक से ख़रीदे जा सकेंगे. ग़ौरतलब है कि Toshiba Smart TV में Vidaa ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. इसे Hisense ने डिज़ाइन किया था.

Toshiba Smart TV में इनबिल्ट OTT ऐप्स दिए जाएंगे. इनमें ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स होंगे. इसके अलावा यूट्यूब, रेड बुल टीवी और हंगामा जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इसे कंपनी मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी के मार्केटिंग के साथ बेचेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्ट टीवी के साथ चार साल की वॉरंटी देगी जौ पैनल के लिए होगा. ये उन कस्टमर्स को मिलेगा जो 18 से 21 सितंबर के बीच टीवी ख़रीदेंगे.

Advertisement

कंपनी 18 सितंबर को कम से कम दो स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें से एक QLED टीवी होगा, जबकि दूसरा फ़ुल एचडी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ 65 इंच, 43 इंच और 32 इंच के स्मार्ट टीवी पेश किए जा सकते हैं.

इनमें से एक बजट स्मार्ट टीवी हो सकता है, जबकि टॉप मॉडल की क़ीमत भी कंपनी आक्रामक रखने की कोशिश करेगी ताकि इस सेग्मेंट में दूसरी कंपनियों के साथ मुक़ाबला कर पाए.

 

Advertisement
Advertisement