scorecardresearch
 

Xiaomi के लेटेस्ट 32-इंच स्मार्ट टीवी की आज भारत में पहली सेल, कीमत 13,499 रुपये

Xiaomi के लेटेस्ट Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Mi TV 4A Horizon Edition 32-Inch
Mi TV 4A Horizon Edition 32-Inch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए टीवी मॉडल में क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है
  • इस टीवी में DTS-HD सराउंड के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं
  • ये टीवी 8GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है

Xiaomi के लेटेस्ट Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज को दो स्क्रीन वाले मॉडल्स- 32-इंच और 43-इंच के साथ उतारा गया था. इनका बेजल लेस डिजाइन ही इनकी खासियत है. बहरहाल, आज केवल 32-इंच मॉडल को सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Mi TV 4A Horizon Edition 32-इंच की कीमत भारत में 13,499 रुपये रखी गई है. 32-इंच ऑप्शन को ग्राहक आज यानी 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. जल्द ही इस मॉडल को मी स्टोर्स, मी स्टूडियो और शाओमी के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इस नए टीवी मॉडल में बजट में बेजल लेस डिजाइन दिया गया है. इसमें चारों साइड्स में काफी स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे. इसमें 1,368x768 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ HD रेडी डिस्प्ले दिया गया है. इस टीवी में DTS-HD सराउंड के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और ये एंड्रॉयड TV 9.0 बेस्ड PatchWall पर चलता है.

शाओमी के इस नए टीवी मॉडल में क्वॉड कोर प्रोसेसर, Mali-450 GPU और 1GB रैम दिया गया है. ये टीवी 8GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और ईथरनेट पोर्ट के साथ-साथ 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement