scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook मेटावर्स के लिए 10 हजार लोगों की बहाली करेगा, क्या है कंपनी का मेटावर्स प्लान?
अमेरिकी टेक कंपनी फेसबुक मेटावर्स बनाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों की बहाली करने के प्लान पर काम कर रही है. फेसबुक सीईओ चाहते हैं कि कंपनी को अगले कुछ सालों में लोग मेटावर्स कंपनी के तौर पर जानें.

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम
Vivo Y3s (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर भी मौजूद है. वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है.

WhatsApp में कॉल्स के लिए आया ये शानदार फीचर, जानें इसके बारे में
WhatsApp ने अपने जॉइनेबल कॉल्स फीचर को सीधे ग्रुप चैट्स में इंटीग्रेट कर दिया है. इससे यूजर्स ऑनगोइंग वीडियो कॉल को जॉइन कर पाएंगे. इस लेटेस्ट अपडेट से दरअसल यूजर्स ग्रुप चैट टैब से सीधे ऑनगोइंग ग्रुप कॉल को जॉइन कर पाएंगे.

Advertisement

मिलिट्री ग्रेड टफनेस के साथ Nokia का नया फोन भारत में लॉन्च, गिरने पर भी नहीं टूटेगा!
Nokia XR20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में मिलिट्री ग्रेड डिजाइन दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 1.8-मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंट है और एक घंटे तक पानी के अंदर भी रह सकता है. साथ ही ये एक्स्ट्रीम टेम्परेचर में भी सर्वाइव कर सकता है. इन सबके अलावा नोकिया के इस नए फोन में Zeiss ऑप्टिक्स भी दिए गए हैं.

AirPods 3 लॉन्च होते ही इतना सस्ता हुआ AirPods 2, जानें नई कीमत
Apple ने आखिरकार अपने थर्ड जनरेशन AirPods यानी AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है. नए ईयरबड्स की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है. साथ ही इन बड्स में स्पेशियल ऑडियो और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बीच आपको बता दें कि नए बड्स के लॉन्च होते ही कंपनी ने सेकेंड जनरेशन AirPods की कीमत परमानेंट तौर पर घटा दी है.

 

Advertisement
Advertisement