यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ iQoo Z3 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 19,990 रुपये, जानें ऑफर्स
iQoo Z3 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. इस नए स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है. iQoo Z3 को मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में लाया गया है.
POCO M3 Pro 5G भारत में लॉन्च, सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन!
POCO M3 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इस कीमत पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
6000mAh बैटरी के साथ Realme C25s भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये से शुरू
Realme C25s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का देश में नया बजट स्मार्टफोन है. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है. C25s भारत में अप्रैल में लॉन्च किए गए C25 का जरा सा अपग्रेडेड मॉडल है. हालांकि, दोनों का डिजाइन एक जैसा है.
FaceTime: अब एंड्रॉयड यूजर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे Apple का ये पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप
Apple के WWDC 2021 की शुरुआत सोमवार 7 जून को हुई. इस दौरान ऐपल ने FaceTime ऐप के लिए एक बड़ी घोषणा की. एक बड़ा ऐप है जो अब तक iOS के लिए एक्सक्लूसिव था. लेकिन, अब कंपनी इसे एंड्रॉयड और वेब के जरिए Windows के लिए ला रही है. इसका ये भी मतलब है कि FaceTime अब Zoom, Teams और Google Meet जैसे दूसरे ऐप्स से मुकाबला भी करेगा.
इनकम टैक्स की नई वेबसाइट क्रैश, Infosys पर भड़कीं निर्मला सीतारमण
इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में लॉन्च के कुछ देर के बाद से ही दिक्कत आने लगी है. इसको लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं. अब इसको लेकर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक्टिव हो गई है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है.