scorecardresearch
 

आपको जगाकर खुद भाग जाएगी ये Alarm Clock, ज्यादा नहीं है कीमत, यहां मिल रहा है ऑफर

Running Alarm Clock: अगर आपकी भी नींद अलार्म बजने के बाद भी नहीं खुलती है तो आप अपने लिए रनिंग अलार्म क्लॉक खरीद सकते हैं. इसको बंद करने के चक्कर में आपकी नींद जरूर खुल जाएगी.

Advertisement
X
Image Credit: Flipkart
Image Credit: Flipkart
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर उपलब्ध है ये अलार्म क्लॉक
  • चलने के अलावा जंपर भी करती है ये क्लॉक

सोना ज्यादातर लोगों का अच्छा लगता है. लेकिन, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो चाह कर भी समय पर नहीं उठ पाते हैं. ऐसे में कई जरूरी काम छूट जाते हैं. अलार्म लगाने के बावजूद आपकी नींद अगर अलार्म से नहीं खुल रही है तो इसका भी टेक सॉल्यूशन मौजूद है. 

यहां पर हम चलने वाली अलार्म क्लॉक की बात कर रहे हैं. ये क्लॉक ना केवल चलती है बल्कि ये जंप भी करती है और अपने आप को छिपा भी लेती है. इससे सोने वाले को ना चाहते हुए भी हर हाल में उठना ही पड़ता है. 

इसी तरह की एक अलार्म क्लॉक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इसे अभी ऑफर के साथ 1,996 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसकी ओरिजिनल कीमत 2,999 रुपये बताई गई है. इसके अलावा इस पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- बाहर जाने से पहले ऐसे ऑनलाइन चेक करें ट्रैफिक का हाल, फ्री में मिलेगी जानकारी

RVM Store Digital Black, Running Clock on Wheels Clock को लेकर कंपनी ने लिखा है ये रनिंग, जंपिंग और हाइडिंग अलार्म क्लॉक हैवी स्लीपर के लिए है. कंपनी ने कहा है कि ये अलार्म सुपर लाउड है. इस वजह से आपको इसकी आवाज काफी तेज सुनाई देगी. 

Advertisement

प्रोडक्ट की जो डिटेल्स लिखी गई है उसके अनुसार, अलार्म बजने के बाद ज्यादातर लोग उसे Snooze कर देते हैं. लेकिन, इस अलार्म क्लॉक को बंद करने के लिए आपको उठना ही पड़ेगा. इसका कारण है ये अलार्म बजा कर चलने लगती है. 

इसको पकड़ने के लिए आपको बेड से उठना पड़ता है. इतना ही नहीं ये तेज आवाज करते हुए किसी कोने में छिप भी जाती है जिस वजह से आपको इसे ढूंढने के लिए अपनी नींद खोलनी ही होगी. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी अलार्म क्लॉक चाहते हैं जो आपको नींद से जगा दें तो आप इसे खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement