scorecardresearch
 

10 दिन में बिके 2.5 लाख POCO M3, इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है

POCO M3 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
POCO M3
POCO M3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • POCO M3 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
  • POCO M3 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, एलसीडी डिस्प्ले है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर POCO ने हाल ही में भारत में POCO M3 लॉन्च किया था. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है. 

कंपनी का दावा है कि 10 दिन से भी कम में POCO M3 के 2.5 लाख युनिट्स बेचे जा चुके हैं. खास बात ये है कि कंपनी ये भी कह रही है कि ये सभी स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए बेचे गए हैं. 

POCO M3 जब से भारत में लॉन्च किया गया है तब से अब तक ये तीन बार सेल में जा चुका है. हाल ही में यलो कलर वेरिएंट POCO M3 की सेल थी. 

गौरतलब है कि POCO M3 के लिए अलगी सेल 23 फरवरी को है और इस दिन भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. 

POCO M3 के वेरिएंट्स और कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 10,999 रुपये का है. इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलती है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है और इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. 

Advertisement

POCO M3 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दी गई है. इसमें हाई रिफ्रेश  रेट का सपोर्ट नहीं मिलता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है. 

POCO M3 में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम ओएस दिया गया है. चार्जिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है.

POCO M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement