scorecardresearch
 

Oppo A15s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo ने भारत में लॉन्च किया A15s का 4GB और 128GB वेरिएंट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स. इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

Advertisement
X
Oppo A15s
Oppo A15s
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo A15s का को कंपनी ने नए स्टोरेज के साथ पेश किया है.
  • Oppo A15s की मेमोरी में बदलाव है, लेकिन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने A15s का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस वेरेंट में  4GB रैम और 128GB  की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इससे पहले दिसंबर में Oppo ने A15s मॉडल के 4GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था. 

स समय ये मॉडल तीन कलर ऑप्शन के साथ आता था. इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गई थी. Oppo ने A15s 4GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. इस वेरिएंट में स्टोरेज के अलावा बाकी सब कॉन्फ़िगरेशन पहले वाले वेरिएंट की तरह ही है. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Oppo ने A15s (4GB + 128GB) Android 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 चलता है. इसमें 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है. इसमें 6.52-इंच की HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है.

सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

फोटो और वीडियो के लिए Oppo A15s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. 

Advertisement

Oppo A15s में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. 

इस फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Oppo A15s का साइज 164x75.4x7.9mm और इसका वजन 177 ग्राम है.

Oppo ने A15s (4GB + 128GB) की कीमत

ओप्पो A15s के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये से शुरू होती है. इसे आज से अमेजन और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. ये डायनेमिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. वहीं दिसंबर 2020 में लॉन्च हुए 4GB + 64GB वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन डायनामिक ब्लैक, फैन्सी व्हाइट और रेनबो सिल्वर में पेश किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement