चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में बड़ा लॉन्च इवेंट करने की तैयारी में है. इस दौरान कंपनी OnePlus 9RT लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी OnePlus Bdus Z2 TWS इयरफोन्स भी लॉन्च करेगी.
गौरतलब है कि पिछले महीने चीन में कंपनी ने OnePlus 9RT लॉन्च किया है. 91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में कंपनी OnePlus 9RT को ही भारत में OnePlus RT के नाम से लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus RT के साथ भारत में कंपनी OnePlus Buds Z2 TWS इयरबड्स भी लॉन्च करेगी. OnePlus 9RT के भारत लॉन्च के बारे में कंपनी ने फिलहाल टीजर नहीं लॉन्च किया है.
कल ही मुकुल शर्मा नाम के टिप्स्टर ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. दरअसल ये गूगल सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट था जहां Amazon वेबसाइट पर रिजल्ट पर OnePlus 9RT देखा गया है.
हालांकि अभी तक लॉन्च डेट लीक नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबकि भारत में OnePlus RT के दो कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. इनमें नैनो सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर शामिल हैं.
OnePlus Z2 TWS इयरबड्स की बात करें तो इसे पर्ल व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
OnePlus 9RT चीन में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इस फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए गए हैं ये क्लियर है. हालांकि भारत में कंपनी OnePlus 9RT को OnePlus RT के नाम से लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 9RT में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट है और Andreno 660GPU यूज किया गया है.
OnePlus 9RT में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है और इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.
OnePlus 9RT में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी बैटरी 4,500mAh की है. यहां फ्लैश चार्ज 65T फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा.