Huawei MatePad T8 टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग मई में हुई थी. इस बजट फ्रेंडली टैबलेट में 8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसे सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन और सिंगल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. हालांकि, यहां LTE और Wi-Fi वेरिएंट में चॉइस ग्राहकों को मिलेगा.
Huawei MatePad T8 के सिंगल 2GB रैम और 32GB वेरिएंट में उतारा गया है. इसके Wi-Fi मॉडल की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. वहीं, LTE मॉडल को ग्राहक 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये सिंगल डीप सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और ये 14 सितंबर तक जारी रहेगी. इस पीरियड के दौरान LTE वेरिएंट की बिक्री डिस्काउंट के तहत 9,999 रुपये में होगी. इसके लिए आधिकारिक सेल की शुरुआत 15 सितंबर से फ्लिपकार्ट से होगी.
Huawei MatePad T8 के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैबलेट एंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.0.1 पर चलता है और इसमें 1,280x800 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 8-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम और IMG GE8320 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek MT8768 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस टैब के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,100mAh की है और यहां स्टैंडर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए यहां डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, LTE (ऑप्शनल), GPS/ A-GPS, USB OTG और माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.