scorecardresearch
 

मैट्रिमोनियल ऐप पर लड़की से मुलाकात, वीडियो चैट और ब्लैकमेलिंग... इंजीनियर के लुट गए 1.14 करोड़

शादी के लिए अपनी पसंद का लड़का या लड़की देखने को लिए कई लोग मैट्रिमोनियल साइट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा करना एक 41 वर्षीय इंजीनियर को भारी पड़ गया और वह एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया. इस ब्लैकमेलिंग में उनके साथ 1.14 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
X
ऑनलाइन रिश्ता खोजना पड़ा महंगा. (फोटोः प्रतिकात्मक)
ऑनलाइन रिश्ता खोजना पड़ा महंगा. (फोटोः प्रतिकात्मक)

शादी के लिए अपनी पसंद की लड़की या लड़का खोजने के लिए कई लोग मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेते हैं. इन साइट्स पर चैटिंग से लेकर वीडियो कॉल तक का ऑप्शन मौजूद होता है. लेकिन 41 वर्षीय एक इंजीनियर को इस प्लेटफॉर्म पर शादी के लिए लड़की देखना भारी पड़ गया. दरअसल, यहां मिली एक महिला ने पहले खुद की एक संस्कारी छवि तैयार की और बाद में इंजीनियर को ब्लैकमेल कर 1.1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. 

दरअसल, 41 वर्ष के इंजीनियर ने मैट्रिमोनियल साइट की मदद से एक महिला से मुलाकात की और सोचा था कि वह एक दिन उससे शादी करेगा. लेकिन महिला ने शुरुआत में दोस्ती और खुद को सबसे अच्छा दिखाने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने व्यक्ति को ब्लैकमेल करके 1.14 करोड़ रुपये उसके खाते से उड़ा लिए.

ब्रिटेन से आया बेंगलुरु 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऑफिस के काम की वजह से ब्रिटेन से बेंगलुरु आया. वह शादी करना चाहता था तो उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल को रजिस्टर्ड करा लिया. इसके बाद वह वेबसाइट की मदद से एक महिला से मिला जहां उन दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए. इसके बाद वे दोनों रेगुलर बात करने लगे. इसके बाद महिला ने बताया कि वह अपनी माता के साथ रहती है और पिता इस दुनिया में नहीं रहे. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन फ्रॉड में लगा 9.66 लाख का झटका, कहीं आप तो नहीं करते ये 9 गलतियां

शुरुआत में उधार मांगे रुपये 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने शुरुआत में मां के इलाज के लिए 1500 रुपये उधार मांगे. इसके बाद महिला ने व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल की और उन वीडियो कॉल को चोरी छिपे रिकॉर्ड भी किया. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों की बीच वॉट्सऐप कॉल के दौरान क्या हुआ.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन पेमेंट लेना पड़ा महंगा, गंवा दिए 2 लाख रुपये, कभी न करें ये गलती

वीडियो कॉल के बाद ब्लैकमेल 

वीडियो कॉल के बाद महिला ने व्यक्ति को ब्लैकमेल करना शुरू किया कि अगर वह उसे रुपये नहीं देगा तो वह उन वीडियो क्लिप को उसकी छवि बिगाड़ने में इस्तेमाल करेगी. इसके बाद व्यक्ति ने दो अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1.14 करोड़ रुपये जमा करा दिए. 

पुलिस में कराई कंप्लेंट 

इसके बाद भी महिला का ब्लैकमेल करना जारी रहा, जिसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और वह आरोपी को खोज रही है. बताया कि महिला ने फर्जी आईडी और नाम से प्रोपाइल तैयार की थी, जिसका मकसद लोगों को चूना लगाना था. DCP एस गिरिश ने बताया कि पुलिस ने 84 लाख रुपये को फ्रीज करा लिया है, जबकि आरोपी महिला 30 लाख रुपये इस्तेमाल कर चुकी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement