scorecardresearch
 

निगरानी ही नहीं जान बचाने में भी काम आया ड्रोन, समुद्र में डूब रहे 14 साल के लड़के को कुछ इस तरह बचाया

ड्रोन से आपने डिलीवरी या निगरानी के बारे में सुना होगा. लेकिन, अब एक मामला जान बचाने का भी आया है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन की वजह से 4 साल के लड़के की जान बच गई. यहां घटना स्पेन की बताई गई है. स्पैनिश लाइफगार्ड स्टाफ को एक ड्रोन कंपनी अपना सपोर्ट साल 2017 से दे रहा है.

Advertisement
X
ड्रोन (प्रतीकात्मक फोटो)
ड्रोन (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रोन से ही 14 साल के बच्चे को भेजा गया था लाइफ वेस्ट
  • ड्रोन की वजह से समय पर मिल पाई बच्चे को मदद

पहले कई बार देखा जा चुका है कि Apple Watch या iPhone की वजह से यूजर की जान इमरजेंसी की स्थिति में बच जाती है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन ने एक 14 साल के लड़के की जान बचाई है. ये घटना स्पेन की बताई जा रही है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन से स्पेन के Valencia में एक बीच पर 14-साल के बच्चे की जान बचाई गई. ड्रोन ने टाइड में फंसे 14 साल के लड़के के लिए लाइफ वेस्ट ड्रॉप किया. इस वजह से लाइफगार्ड टीम के आने तक वो डूबने से बचा रहा. 

न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, General Drones के ड्रोन पायलट Miguel Angel Pedrero ने बताया कि जब वो पहुंचे तो बच्चे की हालत खराब थी. उसमें तैरते रहने की भी शक्ति नहीं बची थी. इस वजह से उसे लाइफ वेस्ट भेजा गया. 

हैवी वेव्स की की वजह से आदमी का वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था. लेकिन, किसी तरह उन्होंने ड्रोन की मदद से उस तक वेस्ट पहुंचा दिया ताकि वो तैरता रहे और लाइफगार्ड्स jet ski के जरिए उस तक पहुंच सके. 

Advertisement

साल 2017 से शुरू है ड्रोन से जान बचाने की सर्विस

Valencia बेस्ड जेनरल ड्रोन्स ने स्पैनिश लाइफगार्ड स्टाफ को अपना सपोर्ट साल 2017 से दे रहा है. इसके 30 से ज्यादा पायलट और उनके ड्रोन्स लाइफगार्ड्स के लिए स्पेन के 22 बीच पर काम कर रहे हैं. ये क्रिटिकल समय में रैपिड रिएक्शन सपोर्ट देते हैं. 

ये उस स्थिति में काफी काम आता है जब व्यक्ति की जान खतरे में हो और लाइफगार्ड्स को फिजिकली पहुंचने में समय लग रहा हो. 14-साल के बच्चे की जान बचाने के बाद उसे लोकल हॉस्पिटल भेज दिया गया. हॉस्पिटल से 24-घंटे के बाद उसे घर जाने दिया गया. उसकी जान बचाने में ड्रोन ने अहम भूमिका निभाई. 

 

Advertisement
Advertisement