AXL World ने एक ABN07 Neckband लॉन्च किया है. ये नेकबैंड 22 घंटे प्लेटाइम के साथ आता है. AXL World के ABN07 Neckband में हाई-एंड ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये ड्राइवर्स इनक्रेडिबल स्टीरियो साउंड क्वालिटी डीप और रीच बेस के साथ देते हैं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का दावा है कि AXL World ABN07 Neckband से आप अपने फेवरेट सॉन्ग को बेहतर तरीके से एंजॉय कर सकते हैं. ये वायरलेस ईयरफोन्स बिल्ट-इन 220mAh की बैटरी के साथ आते हैं. कंपनी का दावा इसकी बैटरी काफी लंबे समय तक साथ निभाती है.
कंपनी के अनुसार, ये नेकबैंड 600 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 22 घंटे के प्लेटाइम के साथ आते हैं. इस वजह से आप अपनी फेवरेट म्यूजिक और पॉडकास्ट को पूरे दिन एंजॉय कर सकते हैं. इस वायरलेस में इनबिल्ट माइक भी दिया गया है.
ये डिवाइस स्लीक और स्टाइलिश लाइटवेट डिजाइन के साथ आती है. इससे आप ईयरफोन्स को जिम, रनिंग या दूसरे स्पोर्ट्स में भाग लेते समय आसानी से पहन सकते हैं. इस डिवाइस को लेकर AXL World के को-फाउंडर अनुज मोदी ने कहा कि नेकबैंड्स की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है.
उन्होंने आगे कहा कि कंज्यूमर अपने लिए बेस्ट फीचर्स वाले प्रोडक्ट लेना चाहते हैं. AXL World ABN07 Neckband टेक इंडस्ट्री में उनका नया नेकबैंड है जो कई एक्साइटिंग फीचर्स के साथ आता है. इसके जरिए वो प्रीमियम और मिड स्पेस मार्केट में अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं.
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने कहा है कि ये वायरलेस ईयरफोन्स माइक के साथ आते हैं. इस वजह से आप इससे क्लियर आवाज में बता कर सकते हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth V5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसे ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे AXL World या ऐमेजॉन से 699 रुपये में खरीदा जा सकता है.