scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

घर में चला रहे हैं हीटर, जरूर यूज करें ये पानी उड़ाने वाला गैजेट, वर्ना होगा नुकसान

जारी है कड़ाके की ठंड 
  • 1/7

जारी है कड़ाके की ठंड 

कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है और बहुत से लोग अपने घरों में रूम हीटर आदि का यूज करते हैं. रूम हीटर से वे घर में टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि रूम हीटर के साथ ह्युमिडीफायर का यूज करना चाहिए, जो एक सस्ता और खास तरह का गैजेट है. (Photo: Amazon.in)
 

पानी को भाप बनाकर हवा में उड़ाता है 
  • 2/7

पानी को भाप बनाकर हवा में उड़ाता है 

मार्केट में Humidifiers के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. ये गैजेट असल में पानी को भाप में बदलते हैं और ड्राई हवा के अंदर मोइश्चर को शामिल करते हैं. रूम हीटर चलाने के दौरान अधिकतर घरों में एयर से मॉइश्चर अलग हो जाती है. (Photo: Amazon.in)
 

हवा में मॉइश्चर मिलाने की कोशिश 
  • 3/7

हवा में मॉइश्चर मिलाने की कोशिश 

हवा से मॉइश्चर अलग होने के बाद स्किन ड्राईनेस या थ्रोटल ड्राइनेस की परेशानी होती है. थ्रोटल ड्राइनेस की वजह से कई लोगों को खांसी का सामना करना पड़ता है. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि घर या रूम में हीटर चलाने के दौरान Humidifiers का यूज करना चाहिए. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
सबसे सस्ता Humidifier
  • 4/7

सबसे सस्ता Humidifier

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे सस्ता ह्युमिडिफायर 959 रुपये में लिस्टेड है. ऐमेजॉन पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि इसमें LED नाइट लाइट भी मिलती है और यूजर्स की जरूरत को देखते हुए दो स्प्रे मोड्स दिए हैं. यह USB कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसकी वजह से घर, ऑफिस या कार आदि में यूज करना आसान है. 

AGARO VERGE का ह्यूमिडिफायर 
  • 5/7

AGARO VERGE का ह्यूमिडिफायर 

AGARO VERGE ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्ट है और इसकी कीमत 1899 रुपये है. 2.5 लीटर कैपिसिटी के साथ आने वाला यह प्रोडक्ट घर और ऑफिस में यूज किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)

KENT का ह्यूमिडिफायर 
  • 6/7

KENT का ह्यूमिडिफायर 

मार्केट में KENT का ह्यूमिडिफायर है. यह 4 लीटर वॉटर कैपिसिटी के साथ आता है. इसे रूम हीटर के साथ यूज किया जा सकता है. Amazon.in पर इसकी कीमत 2449 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

Supvox का ह्यूमिडिफायर 
  • 7/7

Supvox का ह्यूमिडिफायर 

Supvox नाम का ब्रांड भी Amazon India पर ह्यूमिडिफायर को सेल कर रहा है. यह 4.2 लीटर की कैपिसिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 2717 रुपये है और इसमें ऑटो शट ऑफ का फीचर मिलता है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement