scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ स्मार्ट फैन, स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल

Ottomate Smart Fan: स्मार्टफोन ऐप से इसे कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें दिए गए मोड में से आप चुन सकते हैं.

Advertisement
X
Ottomate Smart Fan
Ottomate Smart Fan

भारतीय कंपनी Ottomate ने एक स्मार्ट पंखा लॉन्च किया है.  इस स्मार्ट फैन में BLE 5.0 मेश दिया गया है. खासियत यह है कि इस फैन को आप एक ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. इस कंपनी को लावा के को फाउंडर विशाल सेहगल ने शूरू किया है और ये ब्रांड स्मार्ट होम सल्यूशन के लिए डेडिकेटेड है.

Ottomate स्मार्ट फैन की कीमत 3,999 रुपये है. इसकी बिक्री 20 मार्च से शुरू होगी और तब इसे Ottomate की वेबसाइट पर बेचा जाएगा. इसके बाद 2 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा. कंपनी इसे ऑफलाइन स्टोर में भी बेचेगी.

Ottomate के को-फाउंडर और सीईओ ने लॉन्च के दौरान कहा है, ‘Ottomate में हम कटिंग ऐज टेक्नॉलजी के जरिए फैंस और लाइट जैसे साधारण अप्लाइंस को रीइन्वेंट करते हैं, ताकि घर की जिंदगी ज्यादा आसान, बेहतर और रोमांचक हो. स्मार्ट फैन रेंज स्मार्ट और अफोर्डेबल हैं ये आपके घर को रहने के लिए और भी बेहतर प्लेस बनाता है’  

इस फैन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm का BLE 5.0 चिपसेट दिया गया है और इसमें CSR मेश भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें इंडस्ट्री ग्रेड डिजिटल टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर्स दिए गए हैं. यह फैन स्मार्टफोन ऐप से आसानी से कनेक्ट होते हैं और इसे मोबाइल से ही ऑपरेट कर सकते हैं.

Advertisement

Ottomate नाम के इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें कई तरह के मोड दिए गए हैं जिनमें से आप सेलेक्ट कर सकते हैं. मैनुअल मोड में आप स्पीड सेट कर सकते हैं. OTTO मोड में सेट करने पर यह डिजिटल सेंसर्स के बदौलत कमरे का टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी के हिसाब से यह खुद से स्पीड सेट कर लेगा. 

BEEEZE मोड सेट करके नेचुरल ब्रीज इफेक्ट तैयार किया जा सकता है. जबकि टर्बो मोड सेट करके इसे फुल स्पीड से चला सकते हैं.

मास्टर स्विच ऑप्शन भी जिसके जरिए यह फैन ऑन या ऑफ कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक देश भर में इसके 100 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं और इसे खरीदने पर फ्री होम इंस्टॉलेशन और डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा. कंपनी का यह भी दावा है कि इसे पूरी तरह भारत में ही डिजाइन और डेवेलप किया गया है.

Advertisement
Advertisement