scorecardresearch
 

JioGigaFiber की लॉन्चिंग से पहले जानें ये जरूरी बातें

JioGigaFiber launch जियो के इस ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. लेकिन इसकी लॉन्चिंग में अभी समय बाकी है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

पिछले साल एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो ने GigaFiber FTHH सर्विस की घोषणा की थी. हालांकि इसकी लॉन्चिंग की तारीख के बारे में नहीं बताया गया था. ये ब्रॉडबैंड सर्विस कई शहरों में फ्री ट्रायल के तौर पर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग होनी अभी बाकी है.

GigaFiber के बारे में बताया गया है कि ये काफी तेज होगा और इसमें ऐसी ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी जो पहले कभी नहीं देखी गई. पहले ऐसी चर्चा थी कि इस सर्विस को मार्च में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कनेक्शन पहुंचाने में काफी समय लग रहा है, ऐसी में उम्मीद है कि लॉन्चिंग में अभी कुछ और समय लग सकता है. यहां हम आपको लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां दे रहे हैं.

GigaFiber क्या है

ये जियो की ओर से आपके घर के लिए ब्रॉडबैंड सेवा है. ये हाई स्पीड इंटरनेट देने के लिए फाइबर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. Jio का कहना है कि उनका फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन होगा, जिसमें कई सर्विसेज को बंडल किया जाएगा. इसमें ब्रॉडबैंड, IPTV, लैंडलाइन, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और बहुत कुछ शामिल होगा.

Advertisement

जियो GigaFiber में फाइबर टू द होम (FTTH) टेक्नोलॉजी क्या है?

जियो गीगाफाइबर सीधे आपके घर आता है. बाकी दूसरे ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स की बात करें तो वहां फाइबर केवल बिल्डिंग नजदीक तक लाया जाता है. फिर यहां से कनेक्शन को केबल के सहारे घरों तक पहुंचाया जाता है. ये ट्रेडिशनल केबल इंटरनेट की स्पीड को कुछ हद तक कम कर देते हैं. ट्रेडिशनल केबल की तुलना में फाइबर ऑप्टिक्स काफी तेज इंटरनेट देता है. इससे UHD, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कैमरा ऐप्स का ऐक्सेस काफी बेहतर तरीके से होगा.

मौजूदा प्लान/ऑफर

फिलहाल चुनिंदा शहरों में जियो की ओर से जियोगीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर चलाया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वो 90 दिनों के लिए 100Mbps तक हाई-स्पीड इंटरनेट दे रही है. इसमें मंथली डेटा का कोटा 100GB है और इसमें जियो के प्रीमियम ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है. इसमें कोई इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल नहीं है लेकिन ONT डिवाइस (गीगाहब होम गेटेव) के लिए 4,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है.

क्या जियो गीगाफाइबर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ऑप्शन में मौजूद है?

फिलहाल ये सेवा प्रीपेड है. उम्मीद है कि कंपनी बाद में इसे पोस्टपेड में उतारे.

Advertisement
Advertisement