हमारे साथ अक्सर ऐसा होता है जब हमारे मोबाइल का इंटरनेट पैक खत्म हो जाता है और बैलेंस भी नहीं होता. अगर रिचार्ज की दुकान बंद हो और आपको इंटरनेट से जरूरी काम करना है तो ऐसे में आप क्या करेंगे कभी सोचा है.
हम आपको ऐसे ट्रिक बताते हैं जिससे आप मोबाइल में बैलेंस ना होने की हालत में भी इंटरनेट यूज कर अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं साथ ही अपना फोन भी ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल में बैलेंस खत्म तो ऐसे पाएं लोन...
भारत में ज्यादातर मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डेटा लोन की सुविधा देती हैं जिससे आपको कुछ एमबी इंटरनेट डेटा दिए जाते हैं.
Airtel में ऐसे लें डेटा लोन
इसके लिए आपका सिम कम से कम तीन महीने पुराना होना जरूरी है साथ ही आपका बैलेंस 5 रुपये से कम होना चाहिए और पहले के सारे क्रेडिट्स क्लियर होने चाहिए.
डेटा लोन के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 52141 डायल करना है जिसके बाद IVR पर आपसे 1 और 2 दबाने को बोला जाएगा. आपको यहां 2 दबाना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर 65MB 2G डेटा दिया जाएगा और आप इंटरनेट चला सकेंगे. अगले रिचार्ज पर कंपनी आपके एकाउंट से 15 रुपये काट लेगी.
Vodafone में ऐसे लें डेटा लोन
Vodafone में डेटा लोन लेने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में 'CREDIT' टाइप कर के 144 पर सेंड करना है. कंपनी आपको एक दिन की वैलिडिटी के साथ 20MB का 3G डेटा देगी. अगले रिचार्ज पर कंपनी 7 रुपये आपके एकाउंट से काट लेगी.
Idea में ऐसे लें डेटा लोन
Idea के डेटा लोन के लिए भी आपके पास कम से कम 3 महीने पुराना सिम होना जरूरी है. आपको अपने Idea मोबाइल से *666# डायल करना है जिसके बाद कंपनी 30MB 2G डेटा देगी जिसकी वैलिडिटी 2 दिन की होगी. अगले रिचार्ज पर कंपनी आपके बैलेंस से 6 रुपये काट लेगी.
Airecl में ऐसे लें डेटा लोन
कंपनी अपने ग्राहकों को 2MB से कम डेटा होने पर 25MB का 2G डेटा लोन देती है. डेटा लोन लेने के लिए आपको अपने एयरसेल नंबर से *414# डायल करना है या मैसेज बॉक्स में जा कर LOAN टाइप कर के 55414 पर सेंड करना है. अगले रिचार्ज पर कंपनी आपके बैलेंस से 6 रुपये काट लेगी.
मोबाइल में डेटा लोन लेने के लिए आपका सिम कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए. साथ हीं पिछले सारे क्रेटिड्स क्लियर होने चाहिए. हालांकि हर टेलीकॉम कंपनियां अलग अलग पॉलिसी रखती हैं.