scorecardresearch
 

3GB रैम और ऑक्टोकोर प्रोसेसर वाले Gionee S Plus में मिलेगा फेशियल रिकग्निशन फीचर

Gionee ने खास भारतीय बाजार के लिए S सीरीज का स्मार्टफोन S Plus लॉन्च किया है जिसमें 4LTE सपोर्ट के साथ 1.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 720p की सुपर AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है.

Advertisement
X
Gionee S Plus
Gionee S Plus

Gionee ने खास भारतीय बाजार के लिए S सीरीज का स्मार्टफोन S Plus लॉन्च किया है जिसमें 4LTE सपोर्ट के साथ 1.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 720p की सुपर AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है. 

इस 3GB रैम वाले फोन में नया USB Type C पोर्ट दिया गया है जिससे रिवर्सिबल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है जिससे यह यूजर का फेस पहचान कर अनलॉक हो जाएगा. 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन, डार्क ब्लू, व्हाइट और ग्रीन में उपलब्ध होगा.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz MediaTek (MT6753) ऑक्टाकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच (720X1280)
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 3,150
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

Advertisement
Advertisement