नोवाक जोकोविच के अप्रत्याशित घटनाक्रम के कारण बाहर हो जाने के बाद खिताब के प्रबल दावेदार बने डोमिनिक थीम और दानिल मदवेदेव ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
ऑस्ट्रिया के दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने पुरुष एकल के चौथे दौर में कनाडा के 15वें वरीय फेलिक्स आगुर अलीसामी को 7-6 (4), 6-1, 6-1 से हराया, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ को 6-4, 6-1, 6-0 से पराजित किया.
यह 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहला अवसर है जब रोजर फेडरर, राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच में से कोई भी क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा.
थीम ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यहां ‘बिग थ्री’ हैं या नहीं. हर कोई ट्रॉफी उठाना चाहता है.’
Absolutely dominant 😳
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
Dominic Thiem is through to the final 🎱. pic.twitter.com/g4MWO6u5W9
फेडरर और नडाल ने यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया, जबकि जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बस्टा के खिलाफ गलती से गेंद लाइन जज पर मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए थे.
इसके साथ ही पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल की स्थिति भी स्पष्ट हो गई. थीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के 21वें वरीय अलेक्स डि मिनौर, जबकि मदवेदेव का हमवतन 10वीं वरीय आंद्रेई रूबलेव से होगा.
मिनौर ने कनाडा के गैर वरीय वासेक पोसपिसिल को 7-6 (6), 6-3, 6-2 से, जबकि रूबलेव ने इटली के छठी वरीय माटियो बारेटिनी को 4-6, 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.
अन्य क्वार्टर फाइनल मैच 12वें वरीय डेनिस शापोवालोव और 20वें वरीय कारेनो बस्टा तथा पांचवें वरीय अलेक्सांद्र जेवरेव और 27वें वरीय बोर्ना कोरिच के बीच खेले जाएंगे.
इस बीच जोकोविच को यूएस ओपन में अपनी गलती के कारण कुल 267,500 डॉलर का नुकसान हुआ. इनमें से चौथे दौर तक पहुंचने की इनामी राशि 250,000 डॉलर के अलावा खेल भावना के विपरीत काम करने के लिए लगाया गया 10,000 डॉलर और मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने पर लगाया गया 7,500 डॉलर का जुर्माना शामिल है.