फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जानवरों की भी चांदी है. कोई भविष्यवाणी कर रहा है तो कोई सिर्फ मस्ती.
ब्राजील में फीफा वर्ल्ड कप का खुमार जोरों पर है और उधर बैंकॉक की सड़कों पर दिखा ब्राजील के राष्ट्रध्वज के रंगों में पेंट किया हुआ एक हाथी.
जापान के टोक्यो शहर के शिनागावा एक्वा स्टेडियम एक्वेरियम में आइवरी कोस्ट के खिलाफ जापान की जीत की भविष्यवाणी करती आर्चरफिश. हालांकि जापान यह मैच हार गया.
दो साल का अफ्रीकी पेंग्विन ‘आओचान’ जापानी टीम की जर्सी पहनकर आइवरी कोस्ट के खिलाफ होने वाले उसके मैच से पहले शिनागावा एक्वा स्टेडियम में भविष्यवाणी करने के लिए तैयार.
टोक्यो के शिनागावा एक्वा स्टेडियम एक्वेरियम में हच्चान नाम के इस ऑक्टोपस ने भी आइवरी कोस्ट के खिलाफ जापान के जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन जापान मैच हार गया.
टोक्यो के शिनागावा एक्वा स्टेडियम एक्वेरियम में जापान की टीम के समर्थन में हुए एक आयोजन में फुटबॉल उछालती एक डॉल्फिन.
‘नोर्मन’ नाम का एक वर्मी (armadillo) पुर्तगाल के खिलाफ जर्मनी की टीम की जीत की भविष्यवाणी करता हुआ.
ब्राजील और क्रोएशिया के मैच से पहले ‘यिंग मी’ नाम के इस पांडा ने ब्राजील के जीत की भविष्यवाणी की और ब्राजील ने यह मैच जीत भी लिया.
फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ‘लुला’ नाम का योर्कशायर टेरियर कुत्ता जानवरों के कपड़ों के स्टोर में अर्जेंनटीना की जर्सी पहने हुए.
टोक्यो के शिनागावा एक्वा स्टेडियम में जापान की फुटबॉल टीम के समर्थन में हुए एक कार्यक्रम में 6 साल की फीमेल सी-लायन ‘चैंटो’ जापानी टीम की जर्सी पहने हुए.
फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक प्रदर्शनी में कोलंबियाई टीम की जर्सी पहने हुए एक भेड़.