scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात

FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 1/8
ग्रुप सी में इन दो टीमों के अलावा कोलंबिया और ग्रीस भी है.सी ग्रुप के एक और मुकाबले में कोलंबिया ने ग्रीस को 3-0 से हराया था.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 2/8
जापान के लिए केसूकी होंडा ने पहले हाफ में गोल दागा था.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 3/8
इन दोनों ही गोल में डिफेंडर सर्ज ऑरियर के पास की अहम भूमिका रही.
Advertisement
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 4/8
दो मिनट के अंतराल में विलफ्रेड बोनी और जेरविन्हो के शानदार हेडर से आइवरी कोस्ट ने बढ़त हासिल की.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 5/8
किन 62वें मिनट में आइवरी कोस्ट के कोच सबरी लेमोची ने दोरगबा को जैसे ही बदलाव के तौर पर मैदान पर उतारा उनकी टीम के खेल का स्तर ऊपर उठ गया.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 6/8
इस जीत का श्रेय स्ट्राइकर दिदियार दोरगबा को जाता है. खराब फिटनेस के कारण 61मिनट के खेल तक वह बेंच पर थे और उनकी टीम 1-0 से पीछे चल रही थी.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 7/8
फीफा वर्ल्ड कप ग्रुप सी के इस मुकाबले में मिली जीत के साथ आइवरी कोस्ट के खाते में तीन अंक गए हैं.
FIFA WC 2014: आइवरी कोस्ट ने जापान को कुछ ऐसे दी मात
  • 8/8
पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट ने जापान को 2-1 से हरा दिया.
Advertisement
Advertisement