scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया

FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 1/6
फीफा वर्ल्ड कप 2014 ग्रुप-डी का पहला मैच उरुग्वे और कोस्टा रिका के बीच एस्टाडीओ कास्टेलाओ मैदान फोर्टालेजा में खेला गया.
FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 2/6
कोस्‍टा रिका ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए उरुग्‍वे को 3-1 से हराया.
FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 3/6
उरुग्वे के खिलाड़ी इ सावानी ने 24वें मिनट पर पहला गोल किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक कोस्टा रिका की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ था.
Advertisement
FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 4/6
पहले तो जीत उरुग्वे के पाले में जाते दिखी लेकिन हाफ टाइम के बाद कोस्टा रिका के खिलाड़ी कैम्पबेल जे ने 54वें मिनट पर पहला गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर कर दिया.
FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 5/6
आखिर में खिलाड़ी उरेना एम ने 84वें मिनट पर कोस्टा रिका की ओर से तीसरा गोल दागा और जीत पर अपना नाम लिख दिया.
FIFA WC 2014: कोस्टा रिका ने उरुग्वे को कुछ ऐसे हराया
  • 6/6
तीन मिनट बाद ही कोस्टा रिका के एक और खिलाड़ी दुआर्ते ओ ने 57वें मिनट पर दूसरा गोल दागा और उरुग्वे पर 2-1 से बढ़त बना ली.
Advertisement
Advertisement