फीफा वर्ल्ड कप 2014 की रौनक रंग-रंगीले फैन्स की बदौलत है. फैन्स अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए हर तरह से उनका साथ दे रहे हैं.
ब्राजील की टीम ने अपना पहला मैच जीता तो इस ब्राजीली हसीना के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी.
इटली की एक प्रशंसक ने अपनी टीम के समर्थन में अपने चेहरे पर देश का नाम लिखवा लिया.
ब्राजील का सांबा नृत्य काफी मशहूर है और अपनी टीम के समर्थन ने उनके प्रशंसकों ने सांबा भी किया.
इंग्लैंड का एक फैन अपनी टीम का मैच शुरू होने का इंतजार करते हुए.
मैक्सिको की एक फैन काफी बड़ी हैट पहनकर पहुंची अपनी टीम का मैच देखने. मैक्सिको ने इस मैच में कैमरून को 1-0 से हराया.
वर्ल्ड कप के एक रेप्लिका को चूमती अर्जेंटीना की फैन.
ग्रीस के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम के समर्थन में कुछ इस अंदाज में दिखा कोलंबिया का एक फैन. कोलंबिया ने ग्रीस को इस मैच में 3-0 से हराया.
स्विटजरलैंड की एक फैन अपनी टीम के मैच के दौरान तस्वीरें लेते हुए.
अपनी टीम की जीत पर खुशी का इजहार करती स्विटजरलैंड की एक फैन.
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2014 में अपने पहले मैच में इटली के हाथों 1-2 से हार गई. हार के बाद निराश इंग्लैंड का एक प्रशंसक.
मैच शुरू होने से पहले अपनी टीम का हौसला बढ़ाते चिली के फैन. चिली ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से रौंदा.
रियो डी जेनेरो के कोपाकाबाना बीच पर फीफा फैन फेस्ट एरिया में नीदरलैंड्स की एक फैन स्पेन के खिलाफ मैच का लुत्फ उठाती हुईं.
मैक्सिको और कैमरून के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले को देखने के लिए मास्क पहनकर पहुंचे मैक्सिको के फैन.
ब्राजील का राष्ट्रध्वज लहराकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाती एक फैन. ब्राजील ने इस मैच में क्रोएशिया को 3-1 से हराया.
ब्राजील और क्रोएशिया के मैच के दौरान ब्राजील के प्रशंसक इस अंदाज में नजर आए.
ब्राजील वर्ल्ड कप का होस्ट है और अपने पहले मैच में उसने क्रोएशिया को हरा दिया. अपनी टीम को सपोर्ट करते ब्राजील के समर्थक.
ब्राजील की जीत पर खुशी का इजहार करती यह ब्राजील की हसीना.
कोस्टा रिका और उरुग्वे के बीच हुए मैच के दौरान उरुग्वे के फैन एक दूसरे के गले मिलते हुए. हालांकि उरुग्वे को कोस्टारिका ने इस मैच में 3-1 से हरा दिया था.
रियो डी जनेरो के कोपाकाबाना बीच पर फीफा फैन फेस्ट एरिया में इंग्लैंड और इटली के मैच का लाइव प्रसारण देखती हुई इटली की एक फैन. इटली ने यह मैच 2-1 से जीता.
आइवरी कोस्ट और जापान के बीच हुए मैच से पहले खेल शुरू होने का इंतजार करता आइवरी कोस्ट का एक फैन. आइवरी कोस्ट ने जापान को इस मैच में 2-1 से हरा दिया था.
स्विटजरलैंड और इक्वाडोर के बीच खेले गए विश्व कप मैच के शुरू होने से पहले तस्वीरें लेता एक खेल प्रेमी. स्विटजरलैंड ने यह मैच 2-1 से जीता.
मैड्रिड में एक बड़ी स्क्रीन पर स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच हुए मैच में अपनी टीम को हारते हुए देखकर दुखी स्पेन के फैन. डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन यह मैच 1-5 से हार गया.