scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में गोल को लेकर बड़ा विवाद, फ्रांस ने दर्ज कराई शिकायत

फीफा वर्ल्ड कप में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फ्रांस और ट्यूनीशिया के बीच हुए मुकाबले में एक गोल को लेकर विवाद हो गया. यह गोल फ्रांस के लिए ग्रीजमैन ने किया था, लेकिन वीएआर की मदद से इसे खारिज कर दिया गया था. फ्रांसीसी फुटबॉल संघ ने इस गोल को ऑफसाइड करने पर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
एंटोनी ग्रीजमैन
एंटोनी ग्रीजमैन

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (01 दिसंबर) को खेले गए ग्रुप-डी के एक मुकाबले में फ्रांस को ट्यूनीशिया के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार का मौजूदा चैम्पियन फ्रांस पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि वह पहले ही प्री-क्वार्टफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका था. एजुकेशन सिटी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में फ्रांस ने अपनी स्टार्टिंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को जगह दी थी जिन्हें शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था, जो टीम की हार की बड़ी वजह रही.

इसके साथ ही मैच के दौरान फ्रांस का एक गोल भी ऑफसाउड करार देने के चलते खारिज हो गया, नहीं तो मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा रहता. यह गोल एंटोनी ग्रीजमैन ने स्टॉपेज टाइम के के आठवें और अंतिम मिनट में ग्राउंडेड शॉट से गोल किया था. हालांकि बराबरी के गोल को वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) ने खारिज कर दिया.अब इस गोल को लेकर विवाद हो गया है क्योंकि जब ग्रीजमैन को क्रॉस मिला तो वह ऑफसाइड पॉजिशन पर थे, लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ऑनसाइड से गोल किया था.

फ्रांस फुटबॉल महासंघ (FFF) ने एंटोनी ग्रीजमैन के इस गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की है. एफएफफए ने गुरुवार रात को बयान जारी कर कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिए इनकार किया गया, लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर भी ध्यान दिलाया कि रेफरी कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई जिसके बाद उन्होंने VAR से संपर्क किया और ग्रीजमैन के गोल को खारिज कर दिया.

Advertisement

2014 के बाद फ्रांस की यह पहली हार

एफएफएफ ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिये 24 घंटे थे. इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी  गई. फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी. गत चैम्पियन फ्रांस अपने ग्रुप-डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम-16 में पोलैंड से होगा.


 

Advertisement
Advertisement