Shahid Afridi on Shaheen Afridi: इसी महीने के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यह एशिया कप के तहत खेला जाएगा. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे ठीक एक हफ्ते पहले (21 अगस्त) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने फैन्स के साथ लाइव चैटिंग की.
इसी दौरान एक फैन ने शाहिद आफरीदी से उनके होने वाले दामाद शाहीन शाह आफरीदी की चोट को लेकर सवाल किया. साथ ही शाहिद से कहा कि एशिया कप में शाहीन नहीं हैं, ऐसे में वह खुद संन्यास तोड़कर वापस आ जाएं और टूर्नामेंट खेलें. इस पर शाहिद ने मजेदार जवाब दिया.
फैन्स के सवाल पर शाहिद का मजाकिया जवाब
दरअसल, शाहीन आफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इस पर फैन ने उनके होने वाले ससुर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी से पूछा- लाला, शाहीन तो चोटिल है. आप ही रिटायरमेंट वापस ले लें. बता दें कि शाहिद आफरीदी को लाला नाम से भी पहचाना जाता है.
फैन्स के इस सवाल पर मजाकिया अंदाज में शाहिद ने जवाब दिया. उन्होंने हंसने वाली इमोजी लगाते हुए कहा, 'मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारे, इंजुरी हो सकती है. आप फास्ट बॉलर हो. लेकिन बाद में मैंने महसूस किया कि वो भी आफरीदी ही है.'
Mene us ko pehle b mana Kia tha k dive mat maray, injury hosakti hai, ap fast bowler ho. Lekin bad me mene realise Kia k wo b Afridi hi hai 🤣
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 21, 2022
28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप इस महीने के आखिर में यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह टूर्नामेंट 11 सितंबर तक जारी रहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलना है. यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पीएसएल में भी आमने-सामने खेल चुके हैं दोनों
बता दें कि शाहिद आफरीदी ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि उनकी बड़ी बेटी की शादी शाहिन आफरीदी के साथ होगी. दोनों की सगाई हो गई है, लेकिन शादी की तारीख अभी तक पक्की नहीं हुई है.
शाहिद और शाहिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी साथ खेल चुके हैं. तब भी यह दोनों एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलते दिखाई दिए थे. शाहिद आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह पीएसएल में भी 2022 सीजन तक खेले थे, इसके बाद उन्होंने इस लीग को भी अलविदा कह दिया.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर हैं शाहिद
शाहिद आफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी आतिशी पारी के दम पर कई बार पाकिस्तान के अकेले ही मैच जिताया है. आफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के लगाए हैं. वह सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में क्रिस गेल (553) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए हैं. जबकि उन्होंने 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए और 395 विकेट झटके हैं. पूर्व स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद आफरीदी ने 99 टी20 मैच खेले, जिसमें 1416 रन बनाए और 98 विकेट हासिल किए हैं.