Rishabh Pant as Wicketkeeper in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 17 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच मैच हुआ. यह मैच फैन्स के लिहाज से एकदम नीरस रहा. वहीं इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक बात सबसे शानदार रही, वह रहा ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग.
पंत ने कुल मिलाकर इस मैच में 4 शिकार किए. जिसमें उनकी विकेटकीपिंग स्क्लिस साफ तौर पर नजर आई. ऐसे में सवाल है कि क्या पंत को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा, क्योंकि आईपीएल में भी उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा है.
इस मैच में गुजरात (GT) की टीम पहले खेलते हुए महज 17.3 ओवर्स में 89 रनों पर लुढ़क गई. वहीं दिल्ली ने इस टारगेट को 8.5 ओवर्स में 92/4 का स्कोर बनाकर चेज कर लिया. लेकिन पंत इस मैच में पंत अपनी विकेटकीपिंग की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. उन्होंने 2 कैच और 2 स्टम्प किए और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऐसा संभवत: हालिया समय में अर्से बाद हुआ है जब किसी विकेटकीपर को उसकी कीपिंग की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच मिला है. इसके बाद पंत की विकेटकीपिंंग की चर्चा में आ गई है.
पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ क्यों ही रही है तो उसको समझने की कोशिश करते हैं. पंत के चार शिकार में से एक डेविड मिलर का ईशांत शर्मा की गेंद पर कैच आउट खास रहा. पंत ने इस कैच को एक हाथ से डाइव लगाकर लपका. बाद में DRS लिया गया, इससके बाद मिलर महज 2 रनों पर पवेलियन लौटे.
Ek haath hi kaafi hai 🧤
— JioCinema (@JioCinema) April 17, 2024
From one-handed sixes to one-handed catches, Rishabh Pant can do it all 🤩#GTvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/1JZEuLiL5T
इसके बाद पंत का मैजिक गुजरात की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला. जब उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर अभिनव मनोहर को चीते की तरह फुर्ती दिखाते हुए स्टम्प कर दिया. अभिनव मनोहर भी 8 रन पर आउट होने के बाद हैरान दिखे. स्टब्स की ठीक अगली गेंद पर एक बार फिर पंत का मैजिक दिखा. पंत ने अबकी बार शाहरुख खान को स्टम्प कर दिया. शाहरुख गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए.
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
𝗜𝗻 𝗮 𝗙𝗹𝗮𝘀𝗵 ⚡️
Quick Hands from Rishabh Pant helps Tristan Stubbs join the wicket taking party 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/k8o8VPY2dk
कुल मिलाकर पंत की इन तीनों शिकार ने उन सभी बातों को धता साबित कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि आईपीएल में उनकी विकेटीकीपिंग सवालों के घेरे में रहेगी. पंत के इन तीनों ही शिकार में उनकी 'प्योर क्रिकेटिंग स्किल्स' और पुराना 'मिडास टच' नजर आया. खास बात यह रही कि इन तीनों ही शिकार के दौरान ऋषभ पूरी तरह से आश्वस्त थे कि उन्होंने विकेट हथिया लिया है.
#7 Player of the Match Award for our #17 ✨ pic.twitter.com/9DTKqvDC57
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 17, 2024
क्या पंत को मिलेगा टी0 वर्ल्ड कप का टिकट
ऋषभ पंत ने आईपीएल के इस सीजन के 7 मैचों में 35 के एवरेज और 156.72 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 8 कैच और 3 स्टम्प भी किए हैं. ऐसे में वह भी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदार बन गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या रोहित शर्मा उन्हें मौका देंगे. वहीं दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से कंपटीशन क्रिएट कर दिया है. वहीं ईशान किशन, केएल राहुल भी टी20 वर्ल्ड के दावेदार हैं.
ऐसा है ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 105 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3048 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 72 कैच और 21 स्टम्प किए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं, टेस्ट में पंत के नाम 119 कैच और 14 स्टम्प हैं. इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं, पंत ने इस दौरान 26 कैच और एक स्टम्प किया है. वहीं टी-20 इंटरेशनल में पंत के नाम 66 मैचों में 987 रन हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 27 कैच और 9 स्टम्प किए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार संगकारा के नाम
वैसे आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे सफलतम विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं, संगकारा ने 14 अप्रैल 2011 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए पांच शिकार किए थे. यह सभी कैच थे.