scorecardresearch
 

Naseem Shah Ind Vs Pak: हार के बाद भी छाया ये पाकिस्तानी बॉलर, भारतीय फैन्स भी कर रहे हैं तारीफ

पाकिस्तान को भले ही भारत के हाथों मैच गंवाना पड़ा हो, लेकिन उसके युवा बॉलर नसीम शाह की हर कोई तारीफ कर रहा है. 19 साल के नसीम शाह अपने डेब्यू मैच में भारत के खिलाफ उतरे, इस दौरान उनकी हालत खराब हो गई. मैच में उन्हें काफी क्रैम्प आए, लेकिन उसके बाद भी वह खेलते रहे और अपना ओवर पूरा किया.

Advertisement
X
Naseem Shah (Getty Images)
Naseem Shah (Getty Images)

एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रविवार (28 अगस्त) को हुए मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, भारतीय बॉलिंग के आगे पाकिस्तान की एक भी ना चली. लेकिन इस सबके बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है.

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह, जो सिर्फ 19 साल के हैं और रविवार को अपना पहला मैच खेल रहे थे हर कोई उनके बारे में चर्चा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि नसीम शाह की मैच के दौरान काफी हालत खराब हो गई थी, उन्हें लगातार क्रैम्प आ रहे थे. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए.

दुबई की गर्मी की वजह में खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं था. नसीम शाह के साथ भी ऐसा ही हुआ, वह लगातार बॉलिंग करते वक्त परेशान हुए. पारी के 18वें ओवर में तो जब वह बॉलिंग कर रहे थे, तब उन्हें इतना दर्द हुआ कि वह ज़मीन पर ही लेट गए.

17.4 ओवर पर जब नसीम शाह ने दर्द के बीच बॉल फेंकी, तब उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की. इस दौरान उन्हें बहुत ज़ोर से क्रैम्प उठे और वह जमीन पर ही गिर गए. इस दौरान तुरंत फीजियो मैदान पर आए, उन्हें चेक किया. इसके बाद कुछ ड्रिंक्स दी गईं और नसीम शाह ने अपना ओवर पूरा फेंका.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हर कोई नसीम शाह की तारीफ कर रहा है. क्योंकि अपना पहला मैच होने के बाद भी वह दर्द से घबराए नहीं और अपना स्पेल पूरा ही किया. चाहे भारत के फैन्स हो या फिर पाकिस्तान के फैन्स, हर कोई नसीम शाह के डेडिकेशन का फैन हो गया.

कौन हैं नसीम शाह?

19 साल के नसीम शाह ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 3 वनडे खेले हैं, इनमें 11.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर पांच विकेट रहा है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो नसीम ने 13 मैचों में 36.30 के एवरेज से 33 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में नसीम ने एक बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम के नाम 44 और टी20 में 45 विकेट दर्ज हैं.

भारत-PAK मैच का हाल

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 43 रन बना पाए, साथ ही भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए. भारत ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में जाकर हासिल किया. एक रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दमपर भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement