scorecardresearch
 

India vs Bangladesh: 'एग्जाम दिए बिना इंजीनियर...', जीत के बाद भी टीम इंडिया पर भड़के फैन्स

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भी फैन्स भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. फैन्स ने बीसीसीआई, हेड कोच राहुल द्रविड़ और केएल राहुल पर सवाल खड़े किए हैं. फैन्स का मानना है कि राहुल द्रविड़ और केएल राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी कर देनी चाहिए.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़ जीत के बाद
राहुल द्रविड़ जीत के बाद

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत हासिल हुई. भारतीय टीम एक समय मुकाबले में हार की कगार पर खड़ी थी क्योंकि उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी कम रनों पर सात विकेट खो दिए थे. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 71 रनों की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को जीत दिला दी.

फैन्स टीम की जीत से खुश नहीं...

दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. हालांकि टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद भी फैन्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. फैन्स ने ट्विटर के जरिए बीसीसीआई, हेड कोच राहुल द्रविड़ और इस सीरीज में टीम के कप्तान रहे केएल राहुल पर सवाल खड़े किए हैं.

एक फैन ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को बांउसी/स्पिन पिचों पर खेलने में दिक्कत आती है. लेकिन हमारे पास लीजेंड केएल राहुल हैं जिन्हें हर पिच पर खेलने में दिक्कत आती है.  एक फैन ने कहा कि केएल राहुल बिना ऑफलाइन परीक्षा दिए ही इंजीनियरिंग पास कर गए हैं.

केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 45 रन के स्कोर से की थी और उसने लगभग आधे घंटे के अंदर ही 3 विकेट खो दिए थे. नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया और बांग्लादेश को जीत की महक भी आने लगी थी. लेकिन फिर अश्विन और अय्यर ने खेल बदलने वाली साझेदारी की. इस नतीजे ने बता दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को अपने खेल में काफी सुधार करना होगा.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा. केएल राहुल दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 57 रन ही जोड़ पाए. साथ ही उनकी कप्तानी भी सवालों के दायरे में रही. उधर विराट कोहली की बात करें तो वह दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में सिर्फ 45 रन बना सके. कोहली को टेस्ट में शतक बनाए तीन साल से ज्यादा हो चुका है.

 

Advertisement
Advertisement