scorecardresearch
 

India vs South Africa 2nd T20I LIVE: भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाई, अक्षर पटेल भी चलते बने

IND vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से अहम है.

Advertisement
X
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में है. (Photo: Getty)
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में है. (Photo: Getty)

India vs South Africa, 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (11 दिसंबर) मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला है. चेज में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी. वो मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था. अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की लीड लेना चाहेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

चेज में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए और उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया. जबकि दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा (17 रन) को मार्को जानसेन ने पवेलियन रवाना किया. जानसेन ने फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (5 रन) को भी पवेलियन भेज दिया. सूर्या के आउट होने के समय भारत का स्कोर 32/3 था.

ऐसी रही है साउथ अफ्रीका की इनिंग्स
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 213 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिंक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी. वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स (8 रन) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद डिकॉक और मार्करम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. इस साझेदारी के दौरान डिकॉक ने सिर्फ 26 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. 29 रन बनाने वाले मार्करम को वरुण ने चलता किया.

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि क्विंटन डिकॉक अपना शतक जड़ेंगे, लेकिन भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा की शानदार फील्डिंग के चलते वो रन आउट हुए. डिकॉक ने 7 चौके और पांच छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 90 रन बनाए. डिकॉक के आउट होने के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 156/3 था. साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट डेवाल्ड ब्रेविस (14 रन) के रूप में गिरा, जो अक्षर पटेल का शिकार बने.

यहां से डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा ने पांचवें विकेट के लिए 23 बॉल पर नाबाद 53 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. फरेरा ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 16 बॉल पर 30* रनों का योगदान दिया. जबकि मिलर ने 12 बॉल पर नाबाद 20 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए. रीजा हेड्रिंक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन इस मुकाबले का हिस्सा बने. जबकि एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स और केशव महाराज को रेस्ट दिया गया. वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

Advertisement

दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला और लुंगी एनगिडी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. देखा जाए तो भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.

भारत vs साउथ अफ्रीका (हेड-टू-हेड)
कुल टी20I मैच: 32
भारत ने जीते: 19
साउथ अफ्रीका ने जीते: 12
बेनतीजा: 1

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया और लुथो सिपामला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement