Reece Topley, IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दो वनडे मैच लंदन में खेले गए. दोनों ही मैचों में दो तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि सामने वाली टीम पूरी तरह चित हो गई. पहला मुकाबला ओवल में हुआ, जहां भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को ढेर कर दिया था.
मगर दूसरा वनडे गुरुवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स में हुआ, जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हश्र कर दिया. इस इंग्लिश बॉलर के सामने कप्तान रोहित शर्मा हों या शिखर धवन, सभी पानी मांगते दिखाई दिए.
रीस टॉप्ली ने 9.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान टॉप्ली का इकोनॉमी रेट भी 2.40 का ही रहा. 247 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को टॉप्ली ने एक के बाद एक 6 झटके दिए. उन्होंने रोहित, धवन के अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को शिकार बनाया.
टॉप्ली का कहर, नहीं संभल पाई टीम इंडिया
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे पारी बनाते हुए 246 रन बना दिए. इसमें मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. जबकि युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
Reece Topley's stunning spell keeps England alive in the ODI series against India 👊 #ENGvIND | 📝 Scorecard: https://t.co/LUUs4go6H0 pic.twitter.com/wPZBs7mGTd
— ICC (@ICC) July 14, 2022
इसके बाद 247 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब रही. टीम ने 27 रन पर रोहित और धवन के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे. दोनों शिकार रीस टॉप्ली ने ही किए थे. यहां से टीम इंडिया संभल ही नहीं सकी और उसने 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. रोहित और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके. जबकि कोहली ने 16 और धवन ने 9 रन बनाए.
भारतीय टीम ने 100 रनों के अंतर से मैच गंवाया
यहां से हार्दिक पंड्या (29), रवींद्र जडेजा (29) और सूर्यकुमार यादव (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी नाकाम ही रहे. इस तरह पूरी भारतीय टीम 146 पर आकर ढेर हो गई और 100 रनों के अंतर से यह मैच गंवा दिया. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर 6 बड़े विकेट झटके.