बेंगलुरु में पानी की भयानक किल्लत चल रही है. नदियां, सरोवर, ताल, सब सूख रहे हैं. पानी की सप्लाई कम है. ऐसे में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रीटेड वाटर सप्लाई को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने डिटेल रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (BWSSB) से मांगी गई है.
एनजीटी ने BWSSB से एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. इस रिपोर्ट में यह जानकारी देनी है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कितना पानी इस्तेमाल हो रहा है. वो कहां से आता है. साथ ही सप्लाई किए जा रहे हैं पानी की गुणवत्ता का भी डिटेल होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: देश की 13 नदियों में पानी नहीं... गंगा समेत कई नदियों के बेसिन में बहाव आधे से कम, क्या होगा गर्मी में?

NGT ने यह रिपोर्ट 21 मार्च, 2024 को India Today में छपी एक खबर पर स्वतः संज्ञान लेते मांगी है. खबर में बताया गया था कि जल संकट के बाद भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को IPL 2024 के लिए उपचारित पानी (Treated Water) की सप्लाई होगी.

BWSSB ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के रिक्वेस्ट पर कब्बन पार्क अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र से स्टेडियम में पानी सप्लाई की अनुमति दी थी. 1 अप्रैल 2024 को एनजीटी ने कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, BWSSB, बेंगलुरु के उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट के साथ KSCA को भी पक्षकार बनाने का निर्देश दिया है. इन सबको 2 मई 2024 से पहले जवाब देने का निर्देश दिया गया है.