scorecardresearch
 

क्या है निर्जला एकादशी? जानिए इसके महत्व और उपवास की विधि

 इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है.  इस दिन बिना जल के उपवास रहने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा इससे  धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है.

Advertisement
X
भगवान विष्णु
भगवान विष्णु

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. भीम ने एक मात्र इसी उपवास को रखा था और मूर्छित हो गए थे. इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन बिना जल के उपवास रहने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा इससे  धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है. इस दिन अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद जीवन की मनोकामना पूरी की जा सकती है. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 13 जून को रखा जा रहा है.

कैसे रखें निर्जला एकादशी का उपवास

प्रातःकाल स्नान करके सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इसके बाद पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की पूजा करें. उन्हें पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. इसके बाद श्री हरि और मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप करें. किसी निर्धन व्यक्ति को जल का, अन्न-वस्त्र का या जूते छाते का दान करें. आज के दिन वैसे तो निर्जल उपवास ही रखा जाता है. लेकिन आवश्यकता होने पर जलीय आहार और फलाहार लिया जा सकता है.

Advertisement

निर्जला एकादशी पर क्या करें ?

इस दिन केवल जल और फल ग्रहण करके उपवास रखें. प्रातः और सायंकाल अपने गुरु या भगवान विष्णु की उपासना करें.

रात्रि में जागरण करके अगर श्री हरि की उपासना अवश्य करें. इस दिन ज्यादा से ज्यादा समय मंत्र जाप और ध्यान में लगाएं. जल और जल के पात्र का दान करना विशेष शुभकारी होगा.

निर्जला एकादशी के व्रत का समापन कैसे करें?

अगले दिन प्रातः स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद निर्धनों को अन्न, वस्त्र और जल का दान करें फिर नीम्बू पानी पीकर व्रत समाप्त करें. पहले हल्का भोजन ही करें तो उत्तम होगा.

धन आए और बचे भी, क्या करें उपाय?

- एकादशी के दिन एक सफेद रंग का शंख खरीद कर ले आएं

- इसमें गंगाजल भर लें और श्री हरी के चरणों में डालें

- इसके बाद उस शंख से तीन बार ध्वनि करें

- शंख को धोकर पूजा के स्थान पर रख दें

- घर में धन आता भी रहेगा, और बचत भी होती रहेगी

Advertisement
Advertisement