scorecardresearch
 

घर में घुसे लुटेरे, सोती हुई महिला के जेवर छीनकर हत्या की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात

राजस्थान के पाली जिले में एक घर में घुसकर नकाबपोश लुटेरों ने बुजुर्ग महिला से जेवर लूटने का प्रयास किया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लुटेरे महिला की आधी कंटी और झुमके लूट ले गए. विरोध करने पर महिला को चादर से दबाकर मारने की कोशिश भी की गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पाली में  सोती हुई महिला के जेवर छीनकर की गई हत्या की कोशिश (Photo: ITG)
पाली में सोती हुई महिला के जेवर छीनकर की गई हत्या की कोशिश (Photo: ITG)

राजस्थान के पाली जिले से घर में घुसकर लूट और जान से मारने की कोशिश का डरा देने वाला मामला सामने आया है. ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. हुआ ऐसा कि बगड़ी के नो पुलिया के पास बेरा कागो की ढिमडी पर एक बुजर्ग अमरती देवी घर के हाल में सो रही थी. तभी अचानक रात एक बजे के आसपास एक गाड़ी में चार पांच लुटरे आए. सभी के चेहरों पर नकाब था.

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घर में घुसते ही उन्होंने सोती हुई महिला की कंटी (एक तरह का गले में पहनने वाले जेवर) तोड़ने की कोशिश की. इस लूट में वे महिला की आधी कंटी व कान के झुमके तोड़कर फरार हो गए। एकाएक महिला कुछ समझ न पाई. जब महिला ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसको चदर से दबाकर मारने का भी प्रयास किया. आखिरकार महिला चारपाई से गिर जाती है और लुटेरे भाग निकलते हैं.

सुबह जानकारी मिलने पर परिजन और गांव के लोग जुटे और पुलिस को सुचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि किसी बुजुर्ग को घर में अकेला जानकर लूट का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई केस सामने आते रहे हैं जिसमें बुजुर्ग महिला पुरुष या फिर कपल के साथ लूट मचाई गई हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement