राजस्थान के भरतपुर में पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. कॉन्स्टेबल ने पूर्व मंत्री से गाड़ी साइड में करने को कहा था. इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल ने पूर्व मंत्री के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली इलाके में भरतपुर-डीग मार्ग पर स्थित अखड्ड तिराहे पर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस नाकाबंदी करती है. विगत शाम जब भाजपा सरकार की पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा अपनी गाड़ी से गुजर रही थीं, तभी वहां तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल गजराज सिंह ने उनसे गाड़ी साइड में करने को कहा.
गाड़ी साइड में करने की बात सुनकर पूर्व मंत्री दीपा को गुस्सा आ गया. वे इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. कॉन्स्टेबल गजराज सिंह राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी में तैनात हैं. कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एएसपी अनिल मीणा ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान एक पूर्व मंत्री ने ड्यूटी कर रहे आरएसी के कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया था. शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.
सांसद, विधायक और मंत्री रह चुकी हैं दीपा
बता दें कि विगत दिनों कांग्रेस सरकार के विधायक ने एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था. वहीं आज भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री ने भी कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया. पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा पांच बार विधायक, एक बार सांसद और एक बार मंत्री रह चुकी हैं. वे पूर्व राज परिवार की सदस्य हैं और वर्तमान कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की चचेरी बहन भी हैं.