scorecardresearch
 

60 लाख के बीमे के लिए ‘हमशक्ल’ की बलि, अलवर कोर्ट ने मास्टरमाइंड को सुनाई उम्रकैद की सजा

अलवर में 60 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए रची गई सनसनीखेज साजिश में युवक रामकेश की हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी अनिल खत्री ने सुनील खत्री की जगह साबित करने के लिए रामकेश की जेब में उसका वोटर आईडी रखा था. अदालत ने अनिल को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. दो अन्य आरोपी पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं.

Advertisement
X
सुनील बनाने की थी साजिश. (Photo: AI-generated)
सुनील बनाने की थी साजिश. (Photo: AI-generated)

राजस्थान के अलवर में बीमा की 60 लाख रुपए की राशि हड़पने के लिए रची गई एक बेहद खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है. तीन दोस्तों ने मिलकर ऐसी योजना बनाई, जिसमें उन्होंने एक ऐसे युवक की पहचान की जो उनके लापता साथी जैसा दिखता था. उद्देश्य सिर्फ इतना था कि उसे मारकर बीमे का पैसा ले सकें. इस मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी अनिल खत्री को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

सरकारी वकील नवनीत तिवारी के मुताबिक, अनिल का भाई सुनील लंबे समय से लापता था. अनिल ने उसकी एलआईसी पॉलिसी के 60 लाख रुपए पाने के लिए सुनील को “मृत” दिखाने की साजिश रची. इसके लिए अनिल ने अपने साथियों पवन और याकूब के साथ मिलकर ऐसे युवक की तलाश की जिसकी कद-काठी सुनील जैसी हो. तलाश के दौरान उन्हें सालपुर का 24 वर्षीय रामकेश मिला, जो महावीर ढाबे पर काम करता था.

यह भी पढ़ें: अलवर: शराबी ट्रक ड्राइवर ने मचाई तबाही, ईंटों से भरा ट्रक खोखों में घुसा, आग से मचा हड़कंप

दोस्ती, शराब और फिर हत्या

आरोपियों ने योजना के तहत पहले रामकेश से दोस्ती की. 30 सितंबर को उसे नए कपड़े और जूते दिए, फिर बोलेरो में बैठाकर शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गए. मौका मिलते ही तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसकी जेब में सुनील का वोटर आईडी कार्ड डालकर उसे सुनील साबित करने की कोशिश की, ताकि बीमा राशि क्लेम हो सके.

Advertisement

अलवर

पुलिस जांच और अदालत का फैसला

शुरुआत में पुलिस ने शव को सुनील मानते हुए पंचनामा शुरू किया, लेकिन जल्द ही शक गहराया. जांच में अनिल और पवन गिरफ्तार हुए और पूछताछ में अनिल ने पूरा अपराध कबूल लिया. इससे पहले पवन और याकूब को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी थी. शुक्रवार को अनिल अदालत में पेश हुआ, जहां उसे आजीवन कारावास के साथ 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई. इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement