scorecardresearch
 

दो बच्चों की मां के साथ था शादीशुदा शख्स का अफेयर, एक चुन्नी में बंधकर नहर में कूदे

भीलवाड़ा के बिजोलिया में शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने मंडोल नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों ने एक ही चुन्नी से बंधकर नहर में छलांग लगाई. दोनों पिछले दो-तीन सालों से संपर्क में थे और आपस में बात करते थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मरने से पहले अपने दोस्त को किया फोन.
मरने से पहले अपने दोस्त को किया फोन.

राजस्थान के भीलवाड़ा में वन विभाग के फॉरेस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रेमी युगल ने एक दूसरे को चुन्नी से बांधकर छलांग लगाई. मरने से पहले अपने साथी को फोन कर कहा “अब जिंदगी से जी भर चुका है अब हम नहीं मिलेंगे अलविदा दोस्त”. यह प्रेमी युगल विवाहित था और दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं.

मामला बिजोलिया थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी उगम लाल ने बताया कि 34 साल के नरेश भील वन विभाग के श्यामपुरा नाके पर फॉरेस्टर के पद पर कार्यरत था. मंगलवार को उसने अपने साथी कर्मचारी विमल रेगर से फोन पर उदासी भरे अंदाज में बात की और कहा कि अब जिंदगी से जी भर गया है. हम नहीं मिलेंगे अलविदा दोस्त. इसके बाद फोन कट गया.

विमल ने उससे वापस फोन पर संपर्क करने की काफी कोशिश की मगर बात नहीं हो पाई और उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. फॉरेस्टर नरेश भील के घर वालों ने भी उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की मगर उसके मोबाइल का स्विच ऑफ मिला.

पिता ने दर्ज करवाई गुम होने की रिपोर्ट

नरेश के पिता किशनलाल ने मांडलगढ़ थाने में अपने बेटे नरेश के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस अभी नरेश को ढूंढ ही रही थी कि उन्हें बुधवार शाम को मंडोल नहर में एक महिला और पुरुष का शव तैरता हुआ मिलने की सूचना मिली. बिजोलिया थाना पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवा कर उनकी शिनाख्त करवाई तो उनकी पहचा नरेश भील और उसकी गर्लफ्रेंड निर्मला के रूप में हुई. निर्मला मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जाट गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया और उनके मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिए.

Advertisement

दोनों शादीशुदा थे, दोनों के बच्चे भी थे

नरेश के पिता किशनलाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नरेश और निर्मला पिछले दो-तीन सालों से संपर्क में थे और आपस में बात करते थे. दोनों शादीशुदा थे और दोनों के दो-दो बच्चे हैं. निर्मला का पति अंबालाल भील भी अपनी पत्नी का शव मिलने की सूचना पर बिजोलिया अस्पताल पहुंचा. अंबालाल मध्य प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम करता है. कुछ महीने से वह बिजोलिया में रह रहा था. थाना प्रभारी उगम लाल ने बताया कि प्रारंभिक रूप से यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है इसकी विशेष जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement