राजस्थान के बाड़मेर में इंडो पाक बॉर्डर से सटी सीमा पर बीएसएफ ने एक ईरानी कपल और भारतीय टैक्सी ड्राइवर को पकड़ा है. बीएसएफ ने पहले तीनों से कड़ी पूछताछ की. इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां तीनों से पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, मुंबई के दो ईरानी नागरिक 48 वर्षीय जहांगीर रजाई और 48 वर्षीय महिला सारा राजदान जू दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर अली अकबर के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे.
बताया जा रहा है कि ये सभी जीपीएस सिस्टम के मुताबिक चल रहे थे. बताया जा रहा है कि जीपीएस उन्हें इंडो पाक बॉर्डर के पास मुनाबाव गांव लेकर पहुंच गया. जैसे ही इसकी भनक बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों को लगी तो बीएसएफ ने तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद गडरारोड पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस तीनों को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची है, जहां सुरक्षा एजेंसियां तीनों से संयुक्त पूछताछ करेंगी कि आखिर उनका इंडो पाक बॉर्डर आने का मकसद क्या था?
दोनों ईरानी नागरिकों का वीजा हो चुका है खत्म
बताया जा रहा है कि ईरानी नागरिक 4 माह पहले भारत आए थे और तब से वे भारत में घूम रहे हैं. उनका वीजा भी खत्म हो चुका है. जांच का विषय यह भी है कि वीजा खत्म होने पर भी ईरानी नागरिक अपने वतन क्यों नहीं लौटे. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां ईरानी नागरिकों समेत भारतीय टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ में जुटी हैं. बॉर्डर तक आने के पीछे उनकी क्या मंशा रही, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
दिल्ली नंबर की कार में सवार थे तीनों
पुलिस के मुताबिक, दो ईरानी नागरिक और एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर दिल्ली नंबर की कार में सवार थे. ये सभी इंडो पाक बॉर्डर के पास पकड़े गए. तीनों की मंगलवार को जेआईसी करवाई जाएगी. सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही हैं कि कहीं ये तीनों बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फिराक में तो नहीं थे.