scorecardresearch
 

अलवर: सोसायटी में चोरी की कोशिश नाकाम, लोगों ने पकड़कर दो चोरों को पीटा फिर पुलिस को सौंपा

भिवाड़ी की आशियाना आंगन सोसायटी में चोरी की कोशिश नाकाम हो गई. महिलाओं की सजगता और निवासियों की तत्परता से चोरों को पकड़कर जमकर पीटा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दो चोरों को जमकर पीटा (Photo: Screengrab)
दो चोरों को जमकर पीटा (Photo: Screengrab)

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित आशियाना आंगन सोसायटी में गुरुवार रात चोरी की बड़ी वारदात टल गई. दो बदमाश एक फ्लैट में चोरी करने पहुंचे थे. सामने के टावर में रहने वाली महिलाओं ने उन्हें खिड़की तोड़ते हुए देख लिया और तुरंत शोर मचाया.

चोरों ने भागने की कोशिश की और फ्लैट की बालकनी से कूद गए. नीचे मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने दोनों चोरों को दबोच लिया. लोगों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. 

सिक्योरिटी गार्ड ने चोर को पकड़कर पीटा

घटना का वीडियो पास के टावर में रहने वाली एक महिला ने बनाया था और सोसायटी के आरडब्ल्यूए व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश चोरी की कोशिश कर रहे थे और भागने के लिए बालकनी से कूदे.

सोसायटी के लोगों ने पकड़े गए चोरों की पहचान रफीक और अशफाक, निवासी तावडू, के रूप में की. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

निवासियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों पिछले तीन दिनों से सोसायटी में रेकी कर रहे थे. इस घटना से सोसायटी की सिक्योरिटी एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं. निवासियों में गुस्सा है क्योंकि इससे पहले भी सोसायटी में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. फ्लैट मालिक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement