राजस्थान के बाड़मेर में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची रोती मिली है. जब रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. जैसे ही इसकी सूचना बालोतरा डीवाईएसपी नीरज कुमारी को मिली तो वे अस्पताल पहुंचीं और बच्ची को गोद में उठाकर गले लगा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर जिले के अजीत गांव के कुछ गांव के लोग रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान लोगों ने झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सुनी. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे को आसपास ढूंढ़ना शुरू किया. बच्चे की आवाज झाड़ियों से आ रही थी. ग्रामीण झाड़ियों के बीच पहुंचे तो पुराने कपड़े और शॉल में लिपटी नवजात बच्ची मिली.
लोगों ने देखा कि तेज धूप के बीच बच्ची झुलस रही थी. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को लेकर समदड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.
प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बालोतरा के नाहटा अस्पताल भिजवाया गया. बालोतरा में सूचना मिलने के बाद डीवाईएसपी नीरज कुमारी और उपखंड मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए. इस दौरान महिला डीवाईएसपी नीरज कुमारी ने नवजात बच्ची को अपनी गोद में उठाकर गले लगा लिया. उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची का हाल पूछा. इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग महिला अफसर की तारीफ में प्रतिक्रिया करने लगे.
समय रहते पहुंच गए लोग, सूअर -कुत्तों का था डर
ग्रामीणों के मुताबिक, तेज धूप में झाड़ियों के बीच पुराने कपड़े और शॉल में लिपटी नवजात मिली है. वहां आसपास सूअर और कुत्ते घूमते रहते हैं. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर हम पहुंच गए, वरना, बच्ची को खतरा हो सकता था.
समदड़ी अस्पताल के डॉ. राजेंद्रसिंह का कहना है कि बच्ची का वजन 3 किलो 350 ग्राम है. 7 -8 घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ है. बच्ची को लाते ही इलाज शुरू कर दिया गया है. धूम में रहने की वजह से बच्ची का शरीर काफी गर्म था, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस चौकी के प्रभारी का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस प्राइवेट अस्पताल के साथ ही सरकारी अस्पताल में हुई डिलीवरी की जांच पड़ताल कर रही है. रेलवे ट्रैक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.