धुरंधर का ड्रीम रन जारी है. फिल्म लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है और पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. भारत ही भारत में धुरंधर की कमाई कल ही 428 करोड़ के पार हो गई थी, वो भी सिर्फ 12वें दिन. ये भी नया रिकॉर्ड है. धुरंधर ने दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसा करने वाली वो पहली फिल्म है. बॉक्स ऑफिस के जानकार मान रहे हैं कि धुरंधर कमाई के मामले में अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन सकती है. अब धुरंधर का अगला टारगेट 1000 करोड़ की कमाई की बताया जा रहा है.