बलूचिस्तान से अक्सर वहां के शहरियों पर पाकिस्तानी फ़ौज की ज़्यादती की ख़बरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तान की फ़ौज पर इतना ख़तरनाक गुरिल्ला अटैक किया है कि पूरा पाकिस्तान कांप उठा है. बीएलए का तो दावा है कि उसने नोशकी और पंजगुर के दो आर्मी कैंप्स पर धावा बोल कर एक सौ सत्तर से ज़्यादा फ़ौजियों को मार गिराया है. हालांकि पाकिस्तानी आर्मी और वहां की सरकार ने इस दावे से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह फिलहाल बलूचिस्तान को इंटरनेट समेत संचार साधनों से काट दिया गया है, उससे लगता है कि पाकिस्तान ज़रूर कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वारदात.