रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं, उससे पहले उनकी तरफ से बड़ा ऑफर भारत को दिया गया है. रूस के साथ भारत की करीबी को पाकिस्तान से ज्यादा चीन बहुत नजदीक से देख रहा होगा. रूस के लिए भी भारत से दोस्ती चीन से रिश्तों के संतुलन के लिए जरूरी है. बड़ी खबर राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने भारत के साथ रूस के रिश्तों को सबसे अहम बताया है. रूस भारत के साथ अपनी मिसाइल प्रोग्राम के अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने को तैयार है. अब सवाल ये है कि क्या मोदी-पुतिन की मुलाकात में क्या ब्रह्मोस की तरह मिसाइल मिलकर बनाएंगे भारत और रूस. राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि भारत से संबंध बहुत अहम है.