मध्य प्रदेश के श्योपुर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन रातों-रात सड़क निर्माण करवा रहा है. इसी के चलते सोमवार आधी रात को सड़क निर्माण के दौरान हंगामा हो गया. एक युवक ने एसडीओ की गाड़ी के आगे लेटकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर विरोध जताया. लोगों का कहना है कि विजयपुर उपचुनाव को लेकर रातों-रात सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है.
दरअसल, लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण घोषित किए गए मकानों में से करीब 20 मकानों को तोड़ दिया. लेकिन, प्रशासन 15 से ज्यादा मकानों को तोड़े बिना ही सड़क निर्माण करवा रहा है. सोमवार रात करीब 12 बजे सड़क निर्माण होता देख लोगों ने प्रशासन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- श्योपुर: मगरमच्छ ने ई-रिक्शे से लगाई छलांग वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
काफी देर तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. इसका वीडियो भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विजयपुर में गांधी चौक से अस्पताल तक सड़क निर्माण के लिए पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था. कई लोगों के मकान तोड़े गए, लेकिन 15 से ज्यादा लोगों के मकान नहीं तोड़े गए.
देखें वीडियो...
अब अधूरी सड़क चुनाव में मुद्दा न बने, इसके लिए रातों-रात सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. 24 अक्टूबर को सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विजयपुर आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने रातों-रात सड़क किनारे अतिक्रमण हटाकर सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है.
ये भी पढ़ें- Kuno नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर, नाले में पड़ा हुआ मिला चीते पवन का शव
श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने फोन पर बताया कि सड़क का टेंडर पहले से स्वीकृत हो चुका है. इसलिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जहां तक अतिक्रमण की जद में आए कुछ मकानों को नहीं तोड़ने की बात है, तो मैं पता कराता हूं कि मामला क्या है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.