scorecardresearch
 

‘जय रावण बाबा’ और ‘जय लंकेश... विदिशा के इस गांव में होती है दशहरे पर रावण की पूजा

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का रावण गांव दशहरे पर अनोखा पर्व मनाता है. यहां रावण को खलनायक नहीं बल्कि देवता माना जाता है. गांव में दशहरे पर रावण का दहन नहीं होता, बल्कि आरती, पूजा और मातम की रस्में निभाई जाती हैं. लोग अपने वाहनों और घरों पर रावण बाबा का नाम लिखवाते हैं.

Advertisement
X
दशहरे पर होती है रावण की पूजा (Photo: Screengrab)
दशहरे पर होती है रावण की पूजा (Photo: Screengrab)

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील में एक अनोखा गांव है जिसका नाम ही रावण है. देशभर में दशहरे पर रावण का दहन किया जाता है, लेकिन इस गांव में दशहरे पर रावण दहन नहीं होता. यहां रावण को देवता माना जाता है और उन्हें ‘रावण बाबा’ कहकर पूजा जाता है.

गांव में परमार काल का प्राचीन मंदिर स्थित है, जहां रावण की विशाल प्रतिमा लेटी हुई अवस्था में विराजमान है. प्रतिमा के सामने रोज आरती और भजन श्रद्धा से गाए जाते हैं. दशहरे के दिन यहां शोक मनाया जाता है और रावण की विशेष पूजा की जाती है.

गांव में मनाया जाता है शोक

गांव के लोग अपने वाहन, मकान और दुकानों पर ‘जय रावण बाबा’ और ‘जय लंकेश’ लिखवाते हैं. कई लोग अपने शरीर पर टैटू भी बनवाते हैं. रावण गांव के लोग खुद को रावण बाबा का वंशज मानते हैं.

रावण बाबा मंदिर के पुजारी पंडित सुमित तिवारी के अनुसार उत्तर दिशा में तीन किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर प्राचीन काल में बुद्ध नामक राक्षस रहता था. यह राक्षस रावण से युद्ध करना चाहता था. रावण ने उसे प्रतिमा बनाने की अनुमति दी. बाद में उस प्रतिमा के आसपास रावण बाबा का मंदिर बन गया.

Advertisement

रावण की मंदिर में होती है पूजा 

गांव में दशहरे के दिन रावण दहन की कल्पना भी अस्वीकार्य है. रावण बाबा की पूजा, भंडारा और आरती इस पर्व का मुख्य आकर्षण बनती है. यह परंपरा देशभर से लोगों को देखने के लिए आकर्षित करती है. रावण गांव का यह अनोखा उत्सव दशहरे के पर्व को श्रद्धा और मातम का प्रतीक बनाता है और स्थानीय संस्कृति की अनोखी झलक दिखाता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement