
मध्यप्रदेश के सिवनी की में दो आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला गया क्योंकि उन पर आरोप था कि दोनों के पास गोमांस था. पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के लोगों को मालूम चला कि सागर और सिमरियां गांव के कुछ लोग गोमांस लेकर जा रहे हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन्हें पकड़ा और जमकर मार-पीट की. जिसमें दो आदिवासियों की मौत भी हो गई. इसको लेकर अब प्रियंका गांधी का एक बयान सामने आया है.
सिवनी में मंगलवार को हुई मॉब लिंचिंग को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी, आदिवासियों से नफरत का एजेंडा चला रहे हैं.
बुधवार को ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि 'सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा.

बता दें कि मध्यप्रदेश के सिवनी में गोमांस ले जाने के कथित आरोप में दो आदिवासियों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना बदलपार चौकी के सागर और सिमरिया गांव की है. देर रात 15 से 20 युवकों ने दो आदिवासियों को कथित तौर पर गोमांस के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देने की जगह खुद ही उनकी पिटाई शुरू कर दी. दोनों आदिवासियों को इस कदर पीटा गया कि उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.