scorecardresearch
 

शिवपुरी के जिला अस्पताल से एक दिन पहले जन्मी बच्ची चोरी, देखें CCTV

शिवपुरी के जिला अस्पताल से एक नवजात के चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. नवजात को चुराते हुए एक महिला सीसीटीवी में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश कर रही है और नवजात को सकुशल बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
जिला अस्पताल से बच्ची को चोरी करके ले जाती महिला. (Photo: Manoj Bhargva/ITG)
जिला अस्पताल से बच्ची को चोरी करके ले जाती महिला. (Photo: Manoj Bhargva/ITG)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार सुबह एक दिन पहले जन्मी बच्ची चोरी हो गई. ये घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची को चोरी करने वाली महिला अपने परिजनों के साथ थी और सुबह बच्ची को चुराकर फरार हो गई.

दरअसल एक महिला ने कुछ दिन पहले जिला हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन बुधवार की सुबह को बच्ची को एक महिला चुरा ले गई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है और चोरी करने वाली महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी की भी मदद ले रही है. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी के शक में महिला की भीड़ ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

पुलिस ने घोषित किया 30 हजार का इनाम

महिला के परिजनों का कहना है कि चोरी करने वाली महिला गोद में बच्चे को छुपा कर ले गई. मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस महिला ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वह अपने परिजनों के साथ थी.

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है और पुलिस टीम सक्रिय हो गई है. महिला के ऊपर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. ऐसे में जो कोई भी बच्चा चोरी करने वाली महिला के बारे में जानकारी देगा, उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

(इनपुट- मनोज भार्गव)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement