
मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पर नगर निगम सहित आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री कंचन प्लास्टिक फैक्ट्री की है.
बुधवार अल सुबह यहां अचानक से आग लगी तो भगदड़ मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे कंट्रोल करने के लिए रतलाम के अलावा इप्का, नामली, धामनोद और सैलाना से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजनी पड़ गईं.
कुल 20 गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गईं. फिर 7 घंटे बाद भीषण आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री के पास बना एक मकान भी आग की चपेट में आ गया है. प्रशासन की टीम ने घर खाली करवा दिया है. आग को बुझाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की एक साइड की दीवार तोड़ना पड़ी है.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो, प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह करीब 5.30 बजे नगर निगम के फायर कंट्रोल को भीषण आग लगने की पहली सूचना मिली थी. मौके पर चार फायर लॉरी अमले के साथ पहुंची. प्लास्टिक में लगी भीषण आग की लपटों को भांपते हुए इप्का कंपनी के अलावा नामली, धामनोद और सैलाना से भी दमकलकर्मी के साथ फायर लॉरी बुलाई गई.
कलेक्टर भास्कर लक्षकार और एस पी राहुल लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बस फैक्ट्री का सामान जलकर खाक हो गया.