scorecardresearch
 

वीर सावरकर स्टेडियम को ब्लास्ट करने का एडिटेड वीडियो किया पोस्ट, हिंदू संगठन बोले- REEL बनाने वाले की मानसिकता आतंकवादी जैसी

श्योपुर के वीर सावरकर स्टेडियम के मुख्य गेट के पास एक युवक काले कुर्ते-पजामे में खड़ा नजर आता है और स्टेडियम की ओर बायां हाथ उठाकर रिवॉल्वर चलाने जैसी हरकत करता है. इसके बाद वीडियो एडिट होता है, जिसमें स्टेडियम में ब्लास्ट होता नजर आता है.

Advertisement
X
युवक ने स्टेडियम ब्लास्ट करने का एडिट वीडियो किया पोस्ट.
युवक ने स्टेडियम ब्लास्ट करने का एडिट वीडियो किया पोस्ट.

सोशल मीडिया अब मेल-मिलाप से ज्यादा विवाद का मंच बनता जा रहा है. इसी की एक बानगी मध्य प्रदेश के श्योपुर में देखने को मिली, जहां शहर का एक युवक स्टेडियम ब्लास्ट करने का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मुश्किल में पड़ गया. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सनसनी फैल गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इसे विध्वंसक मानसिकता करार देते हुए एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. बाद में देर रात पुलिस ने अरमान नामक युवक को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

दरअसल, रविवार की दोपहर बाद अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के मुख्य गेट के पास एक युवक काले कुर्ते-पजामे में खड़ा नजर आता है और स्टेडियम की ओर बायां हाथ उठाकर रिवॉल्वर चलाने जैसी हरकत करता है. इसके बाद वीडियो एडिटेड होता है, जिसमें स्टेडियम में ब्लास्ट होता नजर आता है. देखें Video:- 

यह वीडियो वायरल होने पर लोग भड़क उठे. सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बजरंग दल पदाधिकारी कुलदीप सिंह सिसोदिया का कहना है कि स्टेडियम ब्लास्ट की एडिटेड रील बनाने वाले युवक की मानसिकता 'आतंकवादी' जैसी प्रतीत होती है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है. स्टेडियम सांस्कृतिक धरोहर है.

Advertisement

पुलिस ने देर रात एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्योपुर जिले में स्थापित वीर सावरकर स्टेडियम को विस्फोट से उड़ाए जाने का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार वीडियो वायरल किया गया. 

पुलिस के संज्ञान में आने पर वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर वायरलकर्ता मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद सिद्दीक (20) निवासीको त्वरित कार्रवाई कर थाना कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया गया. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

इस संबंध में कोतवाली टीआई दिनेश राजपूत ने aajtak को फोन पर बताया कि इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है. इसकी आईडी जांच की गई. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement