scorecardresearch
 

MP: मिशनरी स्कूल में छात्र का तिलक मिटाया, भड़के VHP और बजरंग दल, प्रिंसिपल ने मांगी माफी

Betul School Tilak Controversy: छात्र का तिलक मिटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पाथाखेड़ा के लिटिल फ्लावर स्कूल (LFS) के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्कूल प्रिंसिपल ने माफी मांगकर मामले को शांत करने की कोशिश की.

Advertisement
X
छात्र का तिलक मिटाने पर स्कूल के बाहर प्रदर्शन.(Photo:AI generated)
छात्र का तिलक मिटाने पर स्कूल के बाहर प्रदर्शन.(Photo:AI generated)

मध्य प्रदेश के बैतूल में मिशनरी के स्कूल में नवरात्र पर्व पर तिलक मिटाने के मामले को लेकर बवाल मच गया. छात्र का तिलक मिटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैतूल के पाथाखेड़ा स्थित एलएफएस स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया. प्रिंसिपल ने माफी मांग कर विवाद को शांत किया.

बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा लिटिल फ्लावर मिशनरी स्कूल पर आरोप है कि गुरुवार को स्कूल में पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र के माथे पर लगाया गया नवरात्रि का तिलक मिटा दिया गया. यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया.

सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्कूल का घेराव किया. मौके पर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव भी पहुंचे. बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल प्रशासन सकते में आ गया.

स्कूल प्रिंसिपल विंशी ने स्थिति को संभालने के लिए छात्र को फिर से तिलक लगाकर माफी मांगी. संगठनों ने घटना को हिंदू आस्था और परंपरा के खिलाफ बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी स्कूल में एक छात्र के हाथ का कलावा काटने का मामला सामने आया था. बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराए जाने पर स्कूल में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Advertisement

पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल प्रबंधन को समझाइश दी है और दोबारा ऐसी गलती न होने की चेतावनी दी है. इस मामले में हिंदू संगठन ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है .

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement