scorecardresearch
 

'मेरी मां ने मुझे फिर से जिंदगी दे दी...', 72 की उम्र में महिला ने अपने 46 साल के बेटे को दी किडनी, दोनों सेहतमंद

Indore mother donates kidney to son: गंभीर किडनी रोग से पीड़ित कमलेश वर्मा पिछले तीन साल से डायलिसिस करवा रहे थे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोडे ने कहा कि डोनर की बढ़ती उम्र के कारण ट्रांसप्लांट चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही.

Advertisement
X
सफल ट्रांसप्लांट के बाद मां-बेटा दोनों स्वस्थ.(Photo:AI)
सफल ट्रांसप्लांट के बाद मां-बेटा दोनों स्वस्थ.(Photo:AI)

मध्य प्रदेश के इंदौर से ममता और त्याग की एक अद्भुत मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है. यहां 72 वर्षीय मां ने अपने गंभीर रूप से बीमार 46 साल के बेटे को अपनी किडनी दान करके उसे नया जीवन दिया है.

कपड़ों की धुलाई का काम करने वाले कमलेश वर्मा पिछले 3 वर्षों से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थे और डायलिसिस करवा रहे थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. डॉक्टरों द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दिए जाने पर 72 वर्षीय मां गंगा वर्मा अपनी किडनी दान करने के लिए आगे आईं. 

यह अंग प्रत्यारोपण सर्जरी शहर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई. अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोडे ने बताया कि दाता की बढ़ती उम्र के कारण प्रत्यारोपण चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मामला लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेगा.

'मां का कर्ज कभी नहीं चुका सकता'

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मां-बेटे की जोड़ी घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही है. दोनों ने इस फैसले पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दी. अपने बच्चे की जान बचाना एक मां का फर्ज होता है. अगर मेरी किडनी ने मेरे बेटे की जान बचाई, तो इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है?"

Advertisement

भावुक होकर कहा, "मैं पिछले तीन सालों से डायलिसिस करवा रहा था. अब मेरी मां ने मुझे फिर से जिंदगी दी है. मैं अपनी मां का यह कर्ज कभी नहीं चुका सकता."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement