45.3: ईनोका रनाविरा को प्रतीका रावल, एक और डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
45.2: ईनोका रनाविरा को प्रतीका रावल, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
45.1: ईनोका रनाविरा को प्रतीका रावल, लेग बाई के रूप में आया दो रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
45.1: ईनोका रनाविरा को प्रतीका रावल, नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! अम्पायर ने जब चेक किया तो पाया कि एक खिलाड़ी घेरे में कम था इस वजह से नो करार दी गई है| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ जिसे रोक दिया गया था|
44.6: ऊडेशिका प्रबोधनी को एन चरणी, इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलने की कोशिश भी नहीं की और कीपर की तरफ जाने दिया|
44.5: ऊडेशिका प्रबोधनी को एन चरणी, खिची हुई लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना सही समझा|
44.4: ऊडेशिका प्रबोधनी को एन चरणी, ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
44.3: ऊडेशिका प्रबोधनी को एन चरणी, विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
44.2: ईनोका रनाविरा को एन चरणी, मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
44.1: ऊडेशिका प्रबोधनी को एन चरणी, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
43.6: ऊडेशिका प्रबोधनी को क्रांति गौड़, सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
43.5: ऊडेशिका प्रबोधनी को क्रांति गौड़, गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
43.4: ऊडेशिका प्रबोधनी को क्रांति गौड़, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर अपनी नज़रें बल्लेबाज़ ने जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
43.3: ऊडेशिका प्रबोधनी को क्रांति गौड़, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
43.2: ऊडेशिका प्रबोधनी को क्रांति गौड़, टॉप एज और चौका मिल गया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल को परख नहीं सकी| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के सर की ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
43.1: ईनोका रनाविरा को क्रांति गौड़, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
46.6: दीप्ति शर्मा को अचिनी कुलासूर्या, आउट!! कैच आउट!!! कॉट सुगंदिका कुमारी बोल्ड अचिनी कुलासूर्या| विकेट पतन के साथ भारतीय पारी का हुआ अंत| 47 ओवरों में भारत ने 269 रन बोर्ड पर लगाया यानी श्रीलंका के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा गया है| 53 रन बनाकर दीप्ति शर्मा बनी अचिनी कुलासूर्या का पहला शिकार| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गई| गेंदबाज ने गति में परिवर्तन किया| बल्लेबाज चकमा खा गई| शॉट तो लगाया लेकिन उसमें ताक़त नहीं लगा पाई| मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद जिसे लपक लिया गया|
46.5: दीप्ति शर्मा को अचिनी कुलासूर्या, 2 रन!! बल्लेबाज़ दीप्ति ने आगे आकर इस गेंद को हवा में उठाकर मारा| लॉन्ग ऑन की तरफ गैप में गिरी गेंद जहाँ से दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
46.4: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, इस बार सिंगल से ही काम चलाया है| स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए|
46.3: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, मिस फील्ड और चौका निकल गया!!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर स्लॉग कर दिया| फील्डर अपने बाएँ ओर स्लाइड करते हुए उसे रोकने गई लेकिन हाथों में आकर निकल गई गेंद और सीमा रेखा से टकरा गई|
46.3: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, वाइड!!! बल्लेबाज ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए शॉट खेलना चाहती थी| इसे देखते हुए गेंदबाज ने ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली| बल्लेबाज बीट हुई, कीपर के पास गई गेंद| वाइड का इशारा आया है|
46.2: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुई और पैड्स पर खा बैठी| पैड्स को लगते हुए गैप में गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
46.1: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, छक्का!! स्नेह राणा ऑन फायर!! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
45.6: स्नेह राणा को ऊडेशिका प्रबोधनी, फ्री हिट गेंद पर सिंगल से ही काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने इस लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
45.6: स्नेह राणा को ऊडेशिका प्रबोधनी, नो बॉल और छक्का!!! ओवर स्टेप कर बैठी गेंदबाज जिसके बाद नो बॉल का हूटर बजा| बल्लेबाज़ स्नेह ने इसपर घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुई| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी|
45.5: दीप्ति शर्मा को ऊडेशिका प्रबोधनी, सिंगल से यहाँ भी काम चलाया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
45.4: स्नेह राणा को ऊडेशिका प्रबोधनी, सिंगल!! सामने की तरफ इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है|
45.3: दीप्ति शर्मा को ऊडेशिका प्रबोधनी, एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर ये पाया गया कि इन साइड एज लेकर पैड्स को लगी थी गेंद| बल्ले से रन दिया गया है इस वजह से दीप्ति शर्मा का अर्ध शतक पूरा हो जाएगा यहाँ पर| इन स्विंगर गेंद थी| टप्पा खाकर अंदर आई| उसे फ्लिक करने गई थी और एज लगा बैठी थी|
45.2: स्नेह राणा को ऊडेशिका प्रबोधनी, लेग बाई के रूप में आया रन!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
45.1: स्नेह राणा को ऊडेशिका प्रबोधनी, चौका!!! बाउंड्री के साथ ओवर का आगाज हुआ है| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
44.6: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑफ़ की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
44.5: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, 2 रन मिलेगा यहाँ पर| डीप पॉइंट बाउंड्री पर फील्डर से मिड फील्ड हुई लेकिन सही समय पर सीमा रेखा के पार जाने से गेंद को रोक दिया| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किया है|
44.4: दीप्ति शर्मा को अचिनी कुलासूर्या, सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुलर लेंथ गेंद| इसपर कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला है|
44.3: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, सिंगल!! इस बार आगे आकर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला है| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया है|
44.2: स्नेह राणा को अचिनी कुलासूर्या, डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| रन का मौका नहीं बन सका है|
44.1: दीप्ति शर्मा को अचिनी कुलासूर्या, सिंगल!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| ऑन साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
45.4: ईनोका रनाविरा को प्रतीका रावल, आउट!! एलबीडबल्यू!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंका की टीम को 59 रनों से शिकस्त दे दी है!! ईनोका रनाविरा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! प्रतीका रावल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट दे दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|